हाथरस: जिले में हुए कथित गैंगरेप के बाद मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केन्द्र सरकार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की.
केन्द्रीय रामदास अठावले ने कहा कि यह घटना दुखभरी और दिल को ठेस पहुंचाने वाली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी आश्वासन दिया है, उसका इम्प्लीमेंट होना चाहिए. आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार के एक लड़के को क्लास थ्री में नौकरी मिलनी चाहिए.
रामदास आठवले ने कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने पांच लाख रुपये देने का वादा इस परिवार से किया है, जो उनके अकाउंट में दो-तीन दिन में पहुंच जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ हैं. परिवार को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होने देंगे. पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे.
इसके साथ ही पीड़िता के परिजनों से मिलने सीजेएम भी पहुंची. सीजेएम के गांव पहुंचने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. सीजेएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उससे बातचीत की. पीड़िता के ताऊ ने बताया कि इन अधिकारियों ने उन्हें तारीख दी है. सबसे बात की और कॉपी दे गए हैं कि आपको लखनऊ बुलाया गया है.
सीजेएम पहुंची हाथरस
हाथरस में कथित गैंगरेप के बाद पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी, जिसे लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले की जांच को भी लेकर लोग आमने-सामने हैं. कोई सीबीआई की जांच की मांग कर रहा है तो कोई न्यायिक जांच की. इसी को लेकर मंगलवार को सीजेएम भी गांव पहुंचीं. पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें 12 अक्टूबर को लखनऊ कोर्ट पहुंचने का संदेश दिया है. मृतका के ताऊ ने बताया कि अधिकारी तारीख दे गए हैं. सब बच्चों से बात की, उसकी कॉपी दे गए हैं कि आपको लखनऊ बुलाया गया है. मंगलवार को एसआइटी की टीम भी गांव पहुंची. टीम ने उस स्थान पर जांच-पड़ताल की, जहां लड़की का अंतिम संस्कार हुआ था.