ETV Bharat / state

रेलवे के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - hathras samachar

रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर एस एन शाह ने कासगंज से लेकर हाथरस सिटी स्टेशन के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान वे अपनी टीम के साथ थे.

रेलवे के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रेलवे के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:06 AM IST

हाथरसः कासगंज से लेकर हाथरस सिटी स्टेशन के बीच पड़ने वाले कुछ स्टेशनों पर रेलवे की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिसकी अगुआई रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रिसिंपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर एस एन शाह ने की. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखना, समझना और आगे इस्तेमाल के बारे में सबको जागरूक करना उनके निरीक्षण का मकसद है.

निरीक्षण करते प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर
निरीक्षण करते प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर

रेलवे ट्रैक के संरक्षण का रखा जा रहा ध्यान

भले ही माल गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ रही हैं और सवारी गाड़ी न के बराबर चल रही है. लेकिन उनकी संरक्षण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी को देखते हुए मंगलवार को रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफीसर एस.एन.शाह और उनकी टीम ने यूपी के हाथरस जिले में कई स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी हर दिन एक के हिसाब से सवारी गाड़ी चल रही है, आगे क्रमबद्ध तरीके से इन तीनों को बढ़ाने की बातें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि हम अभी कासगंज से हाथरस के बीच काम कर रहे हैं, बुधवार को भी निरीक्षण का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में बातें तो बहुत ही सामने आती हैं, लेकिन ये रेलवे की एक प्रक्रिया का हिस्सा है. वहीं हाथरस में तालाब क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें कोई बाधा नहीं है, काम चल रहा है, जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा

आज रेलवे के अधिकारी पड़ोसी जिले में मथुरा और हाथरस जिले के मुरसान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.

हाथरसः कासगंज से लेकर हाथरस सिटी स्टेशन के बीच पड़ने वाले कुछ स्टेशनों पर रेलवे की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिसकी अगुआई रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रिसिंपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर एस एन शाह ने की. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखना, समझना और आगे इस्तेमाल के बारे में सबको जागरूक करना उनके निरीक्षण का मकसद है.

निरीक्षण करते प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर
निरीक्षण करते प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर

रेलवे ट्रैक के संरक्षण का रखा जा रहा ध्यान

भले ही माल गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ रही हैं और सवारी गाड़ी न के बराबर चल रही है. लेकिन उनकी संरक्षण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी को देखते हुए मंगलवार को रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफीसर एस.एन.शाह और उनकी टीम ने यूपी के हाथरस जिले में कई स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी हर दिन एक के हिसाब से सवारी गाड़ी चल रही है, आगे क्रमबद्ध तरीके से इन तीनों को बढ़ाने की बातें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि हम अभी कासगंज से हाथरस के बीच काम कर रहे हैं, बुधवार को भी निरीक्षण का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण में बातें तो बहुत ही सामने आती हैं, लेकिन ये रेलवे की एक प्रक्रिया का हिस्सा है. वहीं हाथरस में तालाब क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें कोई बाधा नहीं है, काम चल रहा है, जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा

आज रेलवे के अधिकारी पड़ोसी जिले में मथुरा और हाथरस जिले के मुरसान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.