ETV Bharat / state

राही फाउंडेशन ने 280 युवतियों व महिलाओं को दिया सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण - हाथरस ताजा खबर

हाथरस जिले में राही फाउंडेशन ने सासनी में स्थित के.एल जैन इण्टर कॉलेज में ग्रीष्मावकाश में सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन मेहंदी लगाए जाने जैसे प्रशिक्षण किशोरियों युवतियों और महिलाओं को दिए. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. रविवार को यह प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए.

etv bharat
राही फाउंडेशन
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:09 PM IST

हाथरसः जिले में राही फाउंडेशन ने सासनी में स्थित के.एल जैन इण्टर कॉलेज में ग्रीष्मावकाश में सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन मेहंदी लगाए जाने जैसे प्रशिक्षण किशोरियों युवतियों और महिलाओं को दिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. रविवार को यह प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए.

इस दौरान जिला अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग अच्छी चीज है आपने जो चीजें सीखी हैं उसे आने वाले समय में अपने आप को रोजगार में उतारें, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी. इससे समाज में अच्छा मैसेज भी जाएगा और संस्थाएं भी क्षेत्र में आएंगी. वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत है.

280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का दिया गाय प्रशिक्षण
कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय ने बताया कि 12 ट्रेनरों द्वारा 280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई,कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है। एक माह बिना किसी अवकाश के चले इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनरों की कड़ी मेहनत से आज हम 280 लड़कियों को स्वरोजगार करने का हुनर दे सके है।

बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत
उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने राही फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए बतया की मातृशक्ति को अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है, देश और परिवार को चलाने में उनकी भी अहमियत उतनी ही जरूरी होती है, जितनी पुरुषों की. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आज जो सोशल मीडिया पर, आपत्तिजनक प्रचार प्रसार किया जाता है, अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश को जला रहे हैं. उन्हें समझाने की जरूरत है, कि वह ऐसी अफवाहों से दूर रहें और सच्चाई को जाने यह मातृशक्ति ही कर सकती हैं, उन्हें करना चाहिए.

पढ़ेंः Agnipath Scheme : देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय - जयंत चौधरी

आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख ने रामायण चौपाई पर जोर देते हुए बातया कि मातृशक्ति के बिना किसी भी तरह भविष्य की कामना नही की जा सकती. राही फाउंडेशन द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से हमारी माता बहनों को अपने पैरों पर खड़ा होने का एक रास्ता मिला है. राही फाउंडेशन अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने बताया कि 2008 में हमारे द्वारा राही फाउंडेशन की स्थापना की गई थी, तब से अब तक हम लगातार किसी न किसी रूप में समाज को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रहे हैं. महिलाओं की ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता एक बार फिर चौपाल संस्था के साथ मिल कर बिना ब्याज, बिना गारंटी के 200 से अधिक महिलाओं को 25 हजार रुपये देने जा रहे हैं.

महिला सिर्फ दो परिवार ही नहीं देश को भी मजबूत करती है
जिलाधकरी रमेश रंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती व महिलाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि, राही फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, संस्था द्वारा कई प्राथमिक विद्यालय को गोद ले कर उन्हें सुंदर बनाया है. सरकार द्वारा भी हर माह रोजगार मेला लगया जाता है. जनपद में कई कंपनियों को जरूरत होती ऐसे कारीगरों को जो उन्हें कम समय मे काम पूरा करके दे सकें, बिगत माह में 300 से अधिक महिलाओं को इन कंपनियों से काम मिल है, जिससे वो 12 से 15 हजार रुपये माह कमा लेती हैं. महिला सिर्फ दो परिवार नहीं इस देश को भी मजबूत करती हैं.

मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि रमेश रंजन जिलाधकरी हाथरस, अंजली गंगवार उपजिलाधिकारी सासनी, विशिष्ट अतिथि हिमांशु शर्मा विभाग बौद्धिक प्रमुख आरएसएस, कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय, पीएन शर्मा का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरसः जिले में राही फाउंडेशन ने सासनी में स्थित के.एल जैन इण्टर कॉलेज में ग्रीष्मावकाश में सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन मेहंदी लगाए जाने जैसे प्रशिक्षण किशोरियों युवतियों और महिलाओं को दिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. रविवार को यह प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए.

इस दौरान जिला अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग अच्छी चीज है आपने जो चीजें सीखी हैं उसे आने वाले समय में अपने आप को रोजगार में उतारें, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी. इससे समाज में अच्छा मैसेज भी जाएगा और संस्थाएं भी क्षेत्र में आएंगी. वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत है.

280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का दिया गाय प्रशिक्षण
कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय ने बताया कि 12 ट्रेनरों द्वारा 280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई,कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है। एक माह बिना किसी अवकाश के चले इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनरों की कड़ी मेहनत से आज हम 280 लड़कियों को स्वरोजगार करने का हुनर दे सके है।

बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत
उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने राही फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए बतया की मातृशक्ति को अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है, देश और परिवार को चलाने में उनकी भी अहमियत उतनी ही जरूरी होती है, जितनी पुरुषों की. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आज जो सोशल मीडिया पर, आपत्तिजनक प्रचार प्रसार किया जाता है, अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश को जला रहे हैं. उन्हें समझाने की जरूरत है, कि वह ऐसी अफवाहों से दूर रहें और सच्चाई को जाने यह मातृशक्ति ही कर सकती हैं, उन्हें करना चाहिए.

पढ़ेंः Agnipath Scheme : देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय - जयंत चौधरी

आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख ने रामायण चौपाई पर जोर देते हुए बातया कि मातृशक्ति के बिना किसी भी तरह भविष्य की कामना नही की जा सकती. राही फाउंडेशन द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से हमारी माता बहनों को अपने पैरों पर खड़ा होने का एक रास्ता मिला है. राही फाउंडेशन अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने बताया कि 2008 में हमारे द्वारा राही फाउंडेशन की स्थापना की गई थी, तब से अब तक हम लगातार किसी न किसी रूप में समाज को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रहे हैं. महिलाओं की ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता एक बार फिर चौपाल संस्था के साथ मिल कर बिना ब्याज, बिना गारंटी के 200 से अधिक महिलाओं को 25 हजार रुपये देने जा रहे हैं.

महिला सिर्फ दो परिवार ही नहीं देश को भी मजबूत करती है
जिलाधकरी रमेश रंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती व महिलाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि, राही फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रशिक्षण शिविर की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, संस्था द्वारा कई प्राथमिक विद्यालय को गोद ले कर उन्हें सुंदर बनाया है. सरकार द्वारा भी हर माह रोजगार मेला लगया जाता है. जनपद में कई कंपनियों को जरूरत होती ऐसे कारीगरों को जो उन्हें कम समय मे काम पूरा करके दे सकें, बिगत माह में 300 से अधिक महिलाओं को इन कंपनियों से काम मिल है, जिससे वो 12 से 15 हजार रुपये माह कमा लेती हैं. महिला सिर्फ दो परिवार नहीं इस देश को भी मजबूत करती हैं.

मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि रमेश रंजन जिलाधकरी हाथरस, अंजली गंगवार उपजिलाधिकारी सासनी, विशिष्ट अतिथि हिमांशु शर्मा विभाग बौद्धिक प्रमुख आरएसएस, कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय, पीएन शर्मा का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.