हाथरस : लोकसभा चुनावकी तैयारियों को लेकर जहां एक ओरराजनैतिक पार्टियां जुटीहुई है,वहीं हाथरस में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त विशाल जनसभा का आयोजन किया गया,वहीं समाजवादी कार्यकर्ता गठबंधन की संयुक्त समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को भारी बहुमत से जिताने पर जोर दिया गया.
प्रेस वार्ता में आगामी 10 मार्च को लोकसभा चुनावके मद्देनजरहाथरस के शिवा गार्डन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इस विशाल जनसभा में गठबंधन की सभी पार्टियों के पदाधिकारी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं इस विशाल जनसभा के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन मौजूद होंगे.