ETV Bharat / state

हाथरस : सामने आया नशे में धुत एक दारोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया - uttar pradesh

हाथरस के एनएच 93 स्थित गांव चंदपा में नशे में धुत एक दारोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. नशे में धुत होकर दारोगा ने गांद में नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया. इस दौरान दारोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छिपाते दिखे.

हाथरस : सामने आया नशे में धुत एक दरोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:58 PM IST

हाथरस :एनएच 93 स्थितगांव चंदपा मेंनशे में धुत एकदारोगा ने नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया.दरोगा जी कोनौटंकी करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरानदारोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छिपाते दिखे. यही नहीं, इस बीच उन्होंनेगाली-गलौज भी की और अपनी वर्दी भी उतारी.

हाथरस : सामने आया नशे में धुत एकदरोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया

हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है किदारोगा जी का नाम क्या है और वह किस थाने में तैनात हैं. वहींनजदीकी थाना चंदपा के पुलिसकर्मियों नेदारोगा कीतैनाती से मना कर दिया है.उनका मानना है कि दारोगा जी की तैनाती पड़ोसी जिला आगरा में हो सकती है. दरोगा कारवैया काफीगैर जिम्मेदाराना है.

हाथरस :एनएच 93 स्थितगांव चंदपा मेंनशे में धुत एकदारोगा ने नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया.दरोगा जी कोनौटंकी करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरानदारोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छिपाते दिखे. यही नहीं, इस बीच उन्होंनेगाली-गलौज भी की और अपनी वर्दी भी उतारी.

हाथरस : सामने आया नशे में धुत एकदरोगा का गैर जिम्मेदाराना रवैया

हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है किदारोगा जी का नाम क्या है और वह किस थाने में तैनात हैं. वहींनजदीकी थाना चंदपा के पुलिसकर्मियों नेदारोगा कीतैनाती से मना कर दिया है.उनका मानना है कि दारोगा जी की तैनाती पड़ोसी जिला आगरा में हो सकती है. दरोगा कारवैया काफीगैर जिम्मेदाराना है.

UP_Hathras_30March2019_Talli Daroga_Atul Narayan 

टल्ली दरोगा ने की नौटंकी 

हाथरस। जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, यदि वही पुलिस गैर जिम्मेदाराना हो जाए तो क्या किया जा सकता है। हाथरस में पुलिस के एक दरोगा का ऐसा ही गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। जहां एक दरोगा शराब के नशे में नौटंकी करता नजर आया।

हाथरस में एनएच 93 पर गांव चंदपा पर नशे में एक पुलिस के दरोगा ने नाटक करने के साथ ही अभद्र भाषा का भी जमकर प्रयोग किया। दरोगा जी के नौटंकी करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरोगा जी कभी चारपाई पर लेटकर कर अपना मुंह छुपाते दिखे, कभी गाली गलौज करते तो कभी अपनी  वर्दी उतारने लगे।

अंगूर की बेटी का सेवन करने वाले दरोगा जी का नाम क्या है वह किस थाने में तैनात है यह पता नहीं चल सका। नजदीकी थाना चंदपा के पुलिसकर्मियों ने उसे अपने  यहां तैनाती से मना किया है। उनका मानना है कि दरोगा जी की तैनाती पड़ोसी जिला आगरा में हो सकती है।

--


With Regards 
Atul Narayan
Hathras 
7599260720
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.