हाथरस: जिले की सादाबाद पुलिस अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रही है. 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इधर-उधर घूमते नजर आ रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
लॉकडाउन के बाद भी जिले में देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग सख्ती के बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. पकड़े जाने पर सभी अपना जरूरी काम बताकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग पुलिस को आते हुए देख भाग भी जा रहे हैं, जिससे पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पाती है.
इसलिए जिले की सादाबाद पुलिस ने इधर-उधर घूमने वालों की पहचान करने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है. सादाबाद के एसएचओ जगदीश चंद्र ने लोगों से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है. वह लोगों से खुद घरों में सुरक्षित रहने और दूसरों को भी सुरक्षित करने की अपील बार-बार कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई से ही लॉकडाउन सफल होगा. लापरवाह लोगों के खिलाफ अभी पुलिस और प्रशासन को और अधिक सख्ती बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-पंजाब से हाथरस बाइक से पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया