हाथरस: जिले में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. लॉकडाउन में छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन कर भीड़ लगाने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले के कस्बा सादाबाद में लगी सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खदेड़ा.
21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही लोगों को जरूरत के सामान की खरीद के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक का समय दिया गया था. कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन अधिकांश लोग इसे नजरअंदाज करते हुए भीड़ लगाते रहे.
जिले में कोरोना के 4 पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने और अधिक सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. हाथरस के कस्बा सासनी में जहां दो घंटे पहले ही बाजार बंद हो गए, वहीं कस्बा सादाबाद की सब्जी मंडी में भीड़ को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने खदेड़ा. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग पैदल ही मोटर साइकिल के साथ दौड़ते नजर आए.
कोरोना वायरस को लेकर जहां कुछ लोग अधिक संवेदनशील हैं. वहीं बहुत से लोग बेहद लापरवाह हैं. अगर अभी भी लोग नहीं सुधरे तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.