हाथरस: जिले में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मथुरा रोड पर नगला गजुआ के पास एसपी हाथरस के एस्कॉर्ट की गाड़ी और गैस के कैप्सूल टैंकर में टक्कर हो गई. हालांकि टक्कर में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हादसे की वजह कैप्सूल टैंकर के चालक द्वारा गलत तरीके से ओवरटेक करना बताया जा रहा है.
पुलिस एस्कॉर्ट हुई दुर्घटनाग्रस्त
- हाथरस के एसपी गौरव भंसवाल शनिवार सुबह मथुरा रोड स्थित अपने आवास से ऑफिस के लिए निकले थे.
- एसपी की एस्कॉर्ट गाड़ी को मथुरा रोड पर नगला गजुआ के पास सामने से आ रहे गैस के कैप्सूल टैंकर ने टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की गाड़ी का पहिया अलग जा गिरा.
- इस हादसे की जानकारी जब एसपी को मिली तो उन्होंने वापस लौट कर गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों का हाल जाना.
- इस हादसे में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है, जबकि गाड़ी में बाकी सवार पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे हैं.
- घायल पुलिसकर्मी रणवीर सिंह ने बताया कि कैप्सूल के चालक द्वारा गलत तरीके से ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - बुलंदशहर: ट्रक-रोडवेज में भीषण टक्कर, 12 से अधिक यात्री घायल