हापुड़/हाथरस: यूपी में बीती रात को अलग अलग जनपद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. हाथरस में जहां पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर घायल हो गया तो वहीं, हापुड़ में लूट और चोरी में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, बदमाश का एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस बदमाश की तलाश में दाबिश दे रही है.
हाथरस के सादाबाद कोतवली क्षेत्र में जलेसर रोड पर मंगलवार रात पुलिस की पशु तस्कर के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस फायरिंग में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल से तमंचा बरामद किया है. आरोपी हाल ही में सादाबाद में हुई गौ कशी की वारदात में शामिल था. एसपी ने बताया कि आरोपी गौ कशी के मामलों में वांछित था. फिलहाल, आरोपी के अपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है.
एसपी देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि रात में थानाध्यक्ष सहपऊ अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दिखाई दिया. संदिग्ध को उन्होंने रोकने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाश नहीं रुका. इसके बाद थानाध्यक्ष ने बदमाश का पीछा किया. साथ ही सादाबाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद सादाबाद पुलिस और एसओजी भी आ गए.
बदमाश अपने आपको घिरता देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर खेत में भाग गया. बदमाश ने पुलिस पर फायररिंग करना शुरू की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया. एसपी ने बताया कि यह थाना चंदपा क्षेत्र में गोकशी के मामले में गैंगस्टर में वांछित था. साथ ही अभी हाल ही में सादबाद क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में भी वांछित था. आरोपी से तमंचा बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े-हाथरस में गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, 2 गिरफ्तार
हापुड़ की सीटी कोतवाली पुलिस और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के बीच मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उसका दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. बता दें कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट और चोरी के 100 से अधिक मुकदमे दर्ज है. घायल बदमाश के कब्जे से 1 बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के बाद हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है.
सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि हापुड़ पुलिस मोदीनगर रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार एक युवक घायल हो गया है. सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश दिल्ली का रहने वाला दीपक है. घायल बदमाश पर करीब 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही घायल