हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने ब्रांडेड कंपनी के देशी घी की पैकिंग में नकली घी भरकर बेचने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां पर भारी मात्रा में नकली घी और एसेंस बरामद किया है. हालांकि टीम के हाथ इस फैक्ट्री को चलाने वाले लोगों तक नहीं पहुंचे हैं.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि सादाबाद कोतवाली के नजदीक एक फैक्ट्री में नकली देशी घी बनाने के बाद उसे ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैकिंग कर बेचा जा रहा है. इस सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ इस फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की, जहां इस दौरान कई ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में घी और रैपर मिले हैं.
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था नकली देशी घी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सादाबाद में नकली घी बनाने का काम चल रहा था. उन्होंने बताया कि हमें यहां पारस, मधुसूदन, अमूल आदि ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में नकली घी पैक मिला. उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न कंपनियों के रैपर मिले हैं, जिनमें बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग आदि अंकित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री सौरभ अग्रवाल के नाम से है. घी आदि के सैम्पल भरकर इन्हें जांच के लिए भेजा गया है.