हाथरस : पैरोल पर छूटकर फरार चल रहे कैदी को हाथरस जंक्शन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया शातिर 30 वर्षों से पुलिस से फरार चल रहा था. आरोपी युवती की हत्या व छेड़खानी के मुकदमें में सजा काट चुका है, वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस से फरार चल रहा शातिर अपनी चल-अचल संपत्ति बेंचकर दिल्ली में जगह बदल-बदल कर रह रहा था.
ये है मामला :
वर्ष 1990 में थाना हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी राधाचरन पुत्र शंकरलाल ने एक युवती के साथ छेडखानी करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हाथरस जंक्शन थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायायल अलीगढ़ में आरोपी को सजा सुनाई गई थी.
वर्ष 1992 में अभियुक्त राधाचरन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था. वर्ष 1992 में पैरोल पर रिहा होने के बाद अभियुक्त राधचरन न्यायालय में पेश नहीं हुआ. इसके बाद वह अपनी चल-अचल संपत्ति बेंचकर फरार हो गया. इसके बाद फरार अभियुक्त राधाचरन की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी दिया था. तब से पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी. पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
इसे पढ़ें- Ram Mandir: CM योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन