ETV Bharat / state

हाथरस पुलिस की टॉप टेन सूची में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार - चार टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत पुलिस ने टॉप टेन सूची में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

टॉप टेन सूची में शामिल 04 अपराधी गिरफ्तार
टॉप टेन सूची में शामिल 04 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:10 PM IST

हाथरस: कानपुर जिले में पुलिस और विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद प्रदेश में अन्य जिलों की पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी तहत हाथरस जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार टॉप टेन अपराधियों को पकड़ा है. इनके पास से नशीला पदार्थ और असलहों की भी बरामदगी हुई है. पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन अपराधी और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. इसी के तहत तीन अलग-अलग मामलों में चार टॉप टेन अपराधियों को पकड़ा गया है. सूचना के बाद आगरा रोड पर एक पुलिया के पास से सूरज उर्फ गजनी निवासी नगला टीका थाना कोतवाली हाथरस को पकड़ा गया है. इस पर जिले के थानों में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बांस मंडी के पास से सनी उर्फ सलीम और अरशद को पकड़ा है. इनमें से सनी उर्फ सलीम पर 11 मुकदमे और अरशद पर 8 मामले दर्ज हैं. चौथा अपराधी पुलिस ने बाला पट्टी चौराहे से विद्यापति नगर की ओर जाने वाले रास्ते से पकड़ा है. इसका नाम जावेद है और इस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.

इन चारों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और नशीला पाउडर बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जिले और थानों के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के तहत कोतवाली सदर पुलिस की टीम ने चार मुलाजिमों को अलग-अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीला पदार्थ और असलहों की बरामदगी हुई है. इन तीनों प्रकरणों में अपराध दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है. इन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक की पूरी तरह से टॉप टेन अपराधियों को पकड़ नहीं लिया जाएगा.

हाथरस: कानपुर जिले में पुलिस और विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद प्रदेश में अन्य जिलों की पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी तहत हाथरस जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार टॉप टेन अपराधियों को पकड़ा है. इनके पास से नशीला पदार्थ और असलहों की भी बरामदगी हुई है. पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने टॉप टेन अपराधी और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. इसी के तहत तीन अलग-अलग मामलों में चार टॉप टेन अपराधियों को पकड़ा गया है. सूचना के बाद आगरा रोड पर एक पुलिया के पास से सूरज उर्फ गजनी निवासी नगला टीका थाना कोतवाली हाथरस को पकड़ा गया है. इस पर जिले के थानों में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बांस मंडी के पास से सनी उर्फ सलीम और अरशद को पकड़ा है. इनमें से सनी उर्फ सलीम पर 11 मुकदमे और अरशद पर 8 मामले दर्ज हैं. चौथा अपराधी पुलिस ने बाला पट्टी चौराहे से विद्यापति नगर की ओर जाने वाले रास्ते से पकड़ा है. इसका नाम जावेद है और इस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.

इन चारों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और नशीला पाउडर बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जिले और थानों के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के तहत कोतवाली सदर पुलिस की टीम ने चार मुलाजिमों को अलग-अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीला पदार्थ और असलहों की बरामदगी हुई है. इन तीनों प्रकरणों में अपराध दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है. इन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक की पूरी तरह से टॉप टेन अपराधियों को पकड़ नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.