हाथरस : गुरुवार को जनपद के हसायन कोतवाली इलाके के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सिकंदराराऊ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
गैस से हुई मौत -
- हसायन कोतवाली के गांव बाण अब्दुलहाईपुर का है मामला.
- एक व्यक्ति की भैंस कुएं में गिर गई.
- वह उसे निकालने कुएं में गया जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
- घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
- बाद में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.
- लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: प्रशासन की लापरवाही, एक और गाय चढ़ी मौत की भेंट
सतपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी वह उसे निकलने के लिए कुएं में उतरे थे. भैंस तो नहीं निकली लेकिन वह दुर्घटना के शिकार हो गए और कुएं में ही रह गए. कुएं में गैस होने की वजह से मौत गई.
- रामजी मिश्र, एसडीएम सिकंदराराऊ