ETV Bharat / state

हाथरस: कुएं में गिरी भैंस को बचाने उतरे व्यक्ति की मौत - Hathras today news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से मृत सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.

कुएं में शख्स की मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:55 AM IST

हाथरस : गुरुवार को जनपद के हसायन कोतवाली इलाके के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सिकंदराराऊ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

कुएं में उतरे युवक की मौत.

गैस से हुई मौत -

  • हसायन कोतवाली के गांव बाण अब्दुलहाईपुर का है मामला.
  • एक व्यक्ति की भैंस कुएं में गिर गई.
  • वह उसे निकालने कुएं में गया जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
  • घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
  • बाद में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.
  • लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: प्रशासन की लापरवाही, एक और गाय चढ़ी मौत की भेंट

सतपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी वह उसे निकलने के लिए कुएं में उतरे थे. भैंस तो नहीं निकली लेकिन वह दुर्घटना के शिकार हो गए और कुएं में ही रह गए. कुएं में गैस होने की वजह से मौत गई.

- रामजी मिश्र, एसडीएम सिकंदराराऊ

हाथरस : गुरुवार को जनपद के हसायन कोतवाली इलाके के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सिकंदराराऊ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

कुएं में उतरे युवक की मौत.

गैस से हुई मौत -

  • हसायन कोतवाली के गांव बाण अब्दुलहाईपुर का है मामला.
  • एक व्यक्ति की भैंस कुएं में गिर गई.
  • वह उसे निकालने कुएं में गया जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
  • घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
  • बाद में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया.
  • लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: प्रशासन की लापरवाही, एक और गाय चढ़ी मौत की भेंट

सतपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी वह उसे निकलने के लिए कुएं में उतरे थे. भैंस तो नहीं निकली लेकिन वह दुर्घटना के शिकार हो गए और कुएं में ही रह गए. कुएं में गैस होने की वजह से मौत गई.

- रामजी मिश्र, एसडीएम सिकंदराराऊ

Intro:up_hat_05_death of a person lenses in a well_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस हसायन कोतवाली इलाके के गांव बाण अब्दुलहाईपुर में कुएं में गिरी भैंस को निकालने उतरे एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई।माना जा रहा है कि कुएं में गैस थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। जब पुलिस और अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो इलाका पुलिस के अलावा एसडीएम सिकंदराराऊ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की मदद से मृत व्यक्ति और भैंस के शव निकले गए।Body:वीओ1- बाण अब्दुलहाईपुर में गुरुवार की शाम सत्यपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी। जिसे निकालने के लिए सतपाल खुद कुएं में उतरा थाऔर फिर वापस नहीं निकला। ग्रामीण बताते हैं कि दम घुटने से उसकी मौत हुई है। एक ग्रामीण ने बताया कि सत्यपाल सिंह भैंस को निकालने कुएं में उतरे थे। गैस की वजह से वह कुएं में ही रह गए। इसके बाद दूसरे आदमी को बांधकर कुएं में उतारा लेकिन उसने अपने बस की न होने का इशारा किया तो उसे बाहर निकाल लिया गया ।इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसएचओ जगदीश चंद्र ने एसडीएम रामजी मिश्र और दमकल को सूचना दी। सभी मौके पर पहुंचे बाद में फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से सत्यपाल और भैंस को कुएं में से निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एसडीएम रामजी मिश्र ने बताया सतपाल की भैंस कुएं में गिर गई थी वह उसे निकलने के लिए कुएं में उतरे थे ।भैंस तो नहीं निकली लेकिन वह दुर्घटना का शिकार हो गए और कुएं में ही राह गए।
बाईट1-उदल सिंह-ग्रामीण
बाईट2-रामजी मिश्र-एसडीएम सिकंदराराऊConclusion:वीओ2- यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं। इन हादसों से लोगों को सबक लेने की जरूरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.