ETV Bharat / state

हाथरस: खाना पैकिंग को लेकर बजरंग दल और विहिप के लोगों ने किया हंगामा

यूपी में हाथरस के एक होटल में खाना पैक कराने आए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोगों का होटल मालिक से विवाद हो गया. विवाद की वजह जल्दी खाना पैक कराना था.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:48 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:49 AM IST

हाथरस: गेट कोतवाली इलाके में अलीगढ़ रोड पर स्थित एक होटल पर खाना पैक कराने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का होटल मालिक से विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान युवकों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल छीनने का भी प्रयास किया. मामला गेट कोतवाली तक पहुंचा तो वहां भी लोगों ने हंगामा काटा. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के इंतजार में है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया हंगामा.
जानें क्या था पूरा मामला-

  • मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में मंडी के सामने स्थित धमीजा होटल का है.
  • शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग होटल में खाना पैक कराने पहुंचे थे.
  • भीड़ होने की वजह से देरी होने पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों नेअपनी पैकिंग जल्दी कराने की मांग की.
  • पैकिंग जल्दी नहीं हुई तो उन्होंने होटल वाले को धमकाना शुरू किया और उसके साथ मार-पीट भी की.
  • होटल मालिक के मुताबिक लोगों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल भी छीनने का प्रयास किया.

  • पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

यह भी पढ़ें:- हाथरस: महिला जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बाहर किए जाने के मामले में जांच शुरू

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोग होटल पर खाना पैक कराने आए थे. उन्होंने जल्दी पैकिंग कराने की मांग की. मैनें कहा कि पहले वाले लोगों को दे दें उसके बाद आप की भी पैकिंग कर दी जाएगी. इसी बात पर वह लोग भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे. उन्होंने वहां खाना खा रहे दो सिपाहियों की भी राइफल छीनने का प्रयास किया.
-धमीजा,होटल मालिक

हाथरस: गेट कोतवाली इलाके में अलीगढ़ रोड पर स्थित एक होटल पर खाना पैक कराने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का होटल मालिक से विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान युवकों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल छीनने का भी प्रयास किया. मामला गेट कोतवाली तक पहुंचा तो वहां भी लोगों ने हंगामा काटा. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के इंतजार में है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया हंगामा.
जानें क्या था पूरा मामला-

  • मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में मंडी के सामने स्थित धमीजा होटल का है.
  • शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग होटल में खाना पैक कराने पहुंचे थे.
  • भीड़ होने की वजह से देरी होने पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों नेअपनी पैकिंग जल्दी कराने की मांग की.
  • पैकिंग जल्दी नहीं हुई तो उन्होंने होटल वाले को धमकाना शुरू किया और उसके साथ मार-पीट भी की.
  • होटल मालिक के मुताबिक लोगों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल भी छीनने का प्रयास किया.

  • पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

यह भी पढ़ें:- हाथरस: महिला जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बाहर किए जाने के मामले में जांच शुरू

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोग होटल पर खाना पैक कराने आए थे. उन्होंने जल्दी पैकिंग कराने की मांग की. मैनें कहा कि पहले वाले लोगों को दे दें उसके बाद आप की भी पैकिंग कर दी जाएगी. इसी बात पर वह लोग भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे. उन्होंने वहां खाना खा रहे दो सिपाहियों की भी राइफल छीनने का प्रयास किया.
-धमीजा,होटल मालिक

Intro:up_hat_01_uproar over food peking_vis or bit_up10028
एंकर- हाथरस गेट कोतवाली इलाके में अलीगढ़ रोड पर स्थित एक होटल पर खाना पैक कराने को लेकर कुछ लोग होटल मालिक से भिड़ गए ।नौबत मारपीट तक आ गई। बाद में युवकों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल छीनने का प्रयास किया। बाद में यह मामला गेट कोतवाली तक पहुंचा वहां भी लोगों ने हंगामा काटा ।पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के इंतजार में है।


Body:वीओ1- हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में मंडी के सामने धमीजा होटल है ।शुक्रवार की देर शाम कुछ युवक वहां खाना पैक कराने पहुंके थे।वहां भीड़ होने की वजह से देरी होने पर उन्होंने अपनी पैकिंग जल्दी कराने की मांग की और जब उनकी पूरी नहीं हुई तो उन्होंने पहले तो होटल वाले को धमकाना शुरू किया और उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।यदि होटल मालिक की माने तो वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया। होटल मालिक ने बताया कि बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कुछ उसके होटल पर खाना पैक कराने आए थे ।उन्होंने उससे जल्दी पैकिंग कराने की मांग की होटल मालिक ने बताया कि उसने कहा कि पहले वाले लोगों को दे दे उसके बाद आप की भी पैकिंग कर दी जाएगी ।इसी बात पर वह लोग भड़क गए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे।थोड़ी देर बाद इनके कुछ और लोग वहां गए सभी ने मारपीट तक कर डाली होटल मालिक ने बताया कि उन्होंने वहां खाना खा रहे दो सिपाहियों की भी राइफल छीन ने का प्रयास किया। लेकिन वह तो उन्होंने उसे बचा लिया नहीं तो वह पुलिस की बंदूक से उसे मार डालते।बाद में कोतवाली आते समय रास्ते में भी उसे पकड़कर मारा पीटा।पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।उसे पीड़ित की तहरीर का भी इंतजार है।
बाईट-धमीजा-होटल मालिक


Conclusion:वीओ2- मामले की जानकारी पर पुलिस अधिकारी हाथरस गेट कोतवाली पहुंचे आपस में कुछ मंत्रणा भी की ।लेकिन उसके बाद एक-एक कर बिना मीडिया के सवालों के जबाब दिए चले गए।


नोट- अभी इतना ही संभव हुआ है।
Last Updated : Aug 17, 2019, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.