हाथरस: गेट कोतवाली इलाके में अलीगढ़ रोड पर स्थित एक होटल पर खाना पैक कराने को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का होटल मालिक से विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान युवकों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल छीनने का भी प्रयास किया. मामला गेट कोतवाली तक पहुंचा तो वहां भी लोगों ने हंगामा काटा. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के इंतजार में है.
- मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में मंडी के सामने स्थित धमीजा होटल का है.
- शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग होटल में खाना पैक कराने पहुंचे थे.
- भीड़ होने की वजह से देरी होने पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों नेअपनी पैकिंग जल्दी कराने की मांग की.
- पैकिंग जल्दी नहीं हुई तो उन्होंने होटल वाले को धमकाना शुरू किया और उसके साथ मार-पीट भी की.
- होटल मालिक के मुताबिक लोगों ने वहां खाना खा रहे सिपाहियों की राइफल भी छीनने का प्रयास किया.
- पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.
यह भी पढ़ें:- हाथरस: महिला जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बाहर किए जाने के मामले में जांच शुरू
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कुछ लोग होटल पर खाना पैक कराने आए थे. उन्होंने जल्दी पैकिंग कराने की मांग की. मैनें कहा कि पहले वाले लोगों को दे दें उसके बाद आप की भी पैकिंग कर दी जाएगी. इसी बात पर वह लोग भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे. उन्होंने वहां खाना खा रहे दो सिपाहियों की भी राइफल छीनने का प्रयास किया.
-धमीजा,होटल मालिक