हाथरस: प्रशासन भले ही आवारा पशुओं को गोशाला में बंद करने की बात कर रहा हो, लेकिन आज भी खुले में घूम रहे आवारा जानवर खेतों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों को चोटिल कर रहे हैं. इनके हमले से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इससे परेशान लोगों ने आवारा पशुओं को एक खाली पड़े प्लॉट में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर
गांव कलवारी के प्रधान राजकुमार पोनिया का कहना है कि आवारा पशु किसानों की गेहूं और आलू की फसल बर्बाद कर रहे हैं. किसान पूरी-पूरी रात अपने खेत की रखवाली करने को मजबूर हैं. फिर भी पशु उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके चलते आवारा छुट्टा पशुओं को प्लॉट में बंद किया जा रहा हैं. साथ ही कहा कि इस बात से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.