हाथरस: जिले में सादाबाद कोतवाली इलाके के कजरौठी गांव में पानी को लेकर हुए विवाद के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, झगड़े के दौरान बुजुर्ग को धक्का लग गया जिससे वो गिर गया और चोट के कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
जिले के गांव कजरौठी में मंगलवार को कुछ लोगों में नल के पानी को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में कीकर सिंह की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि कीकर सिंह ने एक बच्चे से नल पर पानी से कुल्ला करने को मना किया था. इस बात पर उस बच्चे के पिता ने आकर कीकर सिंह के सिर पर डंडा मार दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों का कहना है पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें कीकर सिंह को धक्का दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई. सीओ योगेश कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.