ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप केस : बहुचर्चित 'बिटिया' मामले में 30 सितंबर को अगली सुनवाई - हाथरस में दलित लड़की से रेप

हाथरस गैंगरेप कांड (Hathras gangrape case) के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में शिकायतकर्ता की गवाही हुई. जिसके बाद कोर्ट ने बहुचर्चित 'बिटिया' मामले की सुनवाई 30 सितंबर तक के लिए टाल दी.

हाथरस गैंगरेप केस
हाथरस गैंगरेप केस
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:49 PM IST

हाथरस : हाथरस के बहुचर्चित 'बिटिया' (Hathras gangrape case) मामले में अगली सुनवाई (Next hearing) 30 सितंबर को होगी. गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनावई के दौरान शिकायतकर्ता की गवाही और जिरह पूरी हुई है. अब 30 सितंबर को चश्मदीद के बयान और जिरह होगी. आपको बता दें के हाथरस के इस बहुचर्चित गैंगरेप कांड को हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है.


गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष और उनकी वकील सीमा कुशवाहा और चारों आरोपी तथा उनके वकील कोर्ट में मौजूद रहे. पीड़ित पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की गवाही और उस पर जिरह हुई थी, जो आज खत्म हो गई है. उन्होंने बताया इस मामले की अगली सुनावई 30 सितंबर को होगी. वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि 30 सितंबर को चश्मदीद गवाह जो कि बिटिया की मां है, उसका बयान होना है. इसके बाद उनके बयान पर जिरह होगी.

हाथरस गैंगरेप केस की अगली सुनवाई 30 सितंबर को

क्या था मामला ?
आपको बता दें कि 14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की थी और गैंग रेप का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया था. इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने रातों रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करा दिया. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. मामला बढ़ता देख सरकार ने पहले इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. लेकिन, बाद में राजनीतिक दबाव बढ़ने पर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. इस मामले के चारो आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश फिलहाल अलीगढ़ जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें : हाथरस विधानसभा का सियासी समीकरण: मोदी लहर में ध्वस्त हुआ था BSP का वर्चस्व

हाथरस : हाथरस के बहुचर्चित 'बिटिया' (Hathras gangrape case) मामले में अगली सुनवाई (Next hearing) 30 सितंबर को होगी. गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनावई के दौरान शिकायतकर्ता की गवाही और जिरह पूरी हुई है. अब 30 सितंबर को चश्मदीद के बयान और जिरह होगी. आपको बता दें के हाथरस के इस बहुचर्चित गैंगरेप कांड को हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है.


गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष और उनकी वकील सीमा कुशवाहा और चारों आरोपी तथा उनके वकील कोर्ट में मौजूद रहे. पीड़ित पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की गवाही और उस पर जिरह हुई थी, जो आज खत्म हो गई है. उन्होंने बताया इस मामले की अगली सुनावई 30 सितंबर को होगी. वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि 30 सितंबर को चश्मदीद गवाह जो कि बिटिया की मां है, उसका बयान होना है. इसके बाद उनके बयान पर जिरह होगी.

हाथरस गैंगरेप केस की अगली सुनवाई 30 सितंबर को

क्या था मामला ?
आपको बता दें कि 14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की थी और गैंग रेप का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया था. इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने रातों रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करा दिया. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. मामला बढ़ता देख सरकार ने पहले इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. लेकिन, बाद में राजनीतिक दबाव बढ़ने पर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. इस मामले के चारो आरोपी संदीप, रवि, रामू और लवकुश फिलहाल अलीगढ़ जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें : हाथरस विधानसभा का सियासी समीकरण: मोदी लहर में ध्वस्त हुआ था BSP का वर्चस्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.