हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर तय की गयी. बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड में गुरुवार को सुनवाई के दौरान जिला न्यायालय में सभी आरोपियों को पेश किया गया. सुनवाई के दौरान केस के चारों आरोपी, पीड़ित पक्ष व उनकी वकील सीमा कुशवाहा तथा सीबीआई (CBI) के वकील और बचाव पक्ष के वकील कोर्ट में मौजूद थे.
14 सितंबर 2020 को जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले के चारों आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लव कुश अलीगढ़ जेल में बंद हैं. देखने वाली बात होगी की सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर को कोर्ट में क्या होगा.