हाथरस: एसओजी टीम व थाना सदर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट क्षेत्र में गोली मारकर की गई एसी मैकेनिक की हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे व सात कारतूस और घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की गई है. एसी मैकेनिक संजय की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हुई थी.
पांच जून को एसी रिपेयरिंग का काम करने वाले संजय कुमार को उनकी दुकान पर दो हलवारों ने गोली मारी थी. गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ भेजा गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. संजय के भाई मनोज कुमार ने तहरीर देकर थाना कोतवाली सदर पुलिस पर सूचना दी थी. इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने खुद डॉग स्क्वायड, फोरेंस्निक टीम सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था.
वहीं, घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था. सात जून को संकलित साक्ष्यों, अभिसूचना संकलन, सीसीटीवी कैमरे व प्राप्त सूचना की मदद से घटना का खुलासा किया गया. पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को आरपीएम स्कूल के पास से बम्बे की पटरी पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.
एसपी ने बताया कि कार के सम्बन्ध में जानकारी की गई, तो यह कार विनोद जाट पुत्र राजवीर सिंह निवासी महामोनी थाना मुरसान जिला हाथरस के नाम से पंजीकृत है. कुख्यात अपराधी विनोद जाट जेल में निरुद्ध है, जिसके सम्बन्ध में और जानकारी की जा रही है. इसी कार से नामजद घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे. एसपी ने बताया कि कार के संबंध में अधिक जानकारी की जा रही है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है.
-
थाना हाथरस कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/hY0JmyT4V1
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="twwit link...
">twwit link...थाना हाथरस कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/hY0JmyT4V1
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 8, 2023थाना हाथरस कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/hY0JmyT4V1
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 8, 2023
यह भी पढे़ं: मुझे सिर्फ पढ़ना है, प्यार-व्यार के लफड़े में नहीं पड़ना, एक छात्रा की पुलिस से गुहार