हाथरस: जिले में सोमवार को निषादराज गुह व कश्यप मुनि की जयंती मनाई गई. जयंती के मौके पर समाज के लोग एकजुट हुए. सभी ने समाज के उत्थान के संबंध में विचार विमर्श किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा रहे. उन्होंने निषादराज गुह व कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने आगरा रोड से मोहल्ला काहरान होकर सादाबाद गेट की ओर जाने वाले मार्ग का नाम वीर एकलव्य के नाम पर कर स्थानीय लोगों को तोहफा दिया. इस मार्ग का नाम वीर एकलव्य के नाम पर होने से समाज के लोग बेहद खुश हैं.
'एकलव्य' समाज के लिए दर्पण
वीर एकलव्य के नाम से मार्ग का लोकार्पण करने के बाद नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि आज खुशी का दिन है. आज निषादराज गुह व कश्यप मुनि की जयंती है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें समाज के लोगों को एकलव्य मार्ग सौंपने का सौभाग्य मिला है. चेयरमैन ने कहा कि एकलव्य ऐसे महान शिष्य, महापुरुष पैदा हुए, जिन्होंने गुरु और शिष्य का दर्पण समाज के सामने पेश किया.
स्थानीय कुसुम कश्यप ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे बीच आए आशीष शर्मा ने मार्ग का नाम वीर एकलव्य के नाम पर रखा है. उन्होंने बताया कि हमारे समाज के बच्चों की ख्वाहिश थी कि एकलव्य मार्ग बने, वह आज बन गया है.
इसे भी पढ़ें- हाथरस में 50 स्ट्रीट वेंडरों को स्वनिधि योजना का मिला लाभ