हाथरस: रविवार की देर शाम कोतवाली इलाके के मधुगढ़ी गांव में छत का मलबा गिरने से मां और उसके दो बच्चे दब गए. घायलों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए ले जाया गया था. इस मामले में जिला प्रशासन परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई में जुट गया है.
क्या है पूरा मामला-
- रविवार की देर शाम एक मां और उसके दो बच्चे छत पर बैठकर खाना खा रहे थे.
- इस दौरान छत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था.
- मलबे में दबने से तीनों घायल हो गए थे.
- सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ.
- सूचना मिलने पर लेखपाल घायलों ले मिलने पहुंचे.
रहीस के मकान की छत गिर गई थी, जिसमें दबकर उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए थे. मामले की रिपोर्ट ऊपर भेजनी है, ताकि शासन से इनको मुआवजा मिल सके.
मदन शर्मा, लेखपाल