हाथरस: जिले में मुरसान थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकार को जिला सत्र न्यायालय से वाह्य कोर्ट सादाबाद लिंक किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी है. वे क्रमिक अनशन और कार्य बहिष्कार कर रह हैं. वहीं अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत का भी विरोध किया. हालांकि अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कोर्ट परिसर आ रहे हैं. उनका काम हो रहा है.
अधिवक्ताओं ने किया लोक अदालत का विरोध
मुरसान थाने को वाह्य कोर्ट सादाबाद से जोड़े जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत का विरोध किया. वकीलों ने अपने क्लाइंटों को समझा-बुझाकर कोर्ट तक नहीं जाने दिया. फिर भी उनकी रोकथाम के बाद कुछ क्लाइंट अदालत तक पहुंच गए. जिन्हें मामूली टकरार व समझा-बुझाने के बाद अधिवक्ताओं ने वापस लौटा दिया.अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़कर कहा कि हम केवल क्लाइंटों को रोक रहे हैं.
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने बताया कि लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम किसी क्लाइंट को नहीं रोक रहे हैं. हमने पहले ही लोक अदालत के बहिष्कार की जानकारी लोगों तक पहुंचा दी थी. इसलिए क्लाइंट आ नहीं रहे हैं.
वहीं अपर जिला अधिकारी जेपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि वकीलों के बहिष्कार का मिलाजुला असर रहा है, जो कोर्ट परिसर में आ जा रहे हैं, उनका काम हो रहा है.
पढ़ें: मुरसान थाने को सादाबाद कोर्ट से किया गया लिंक, अनशन पर बैठे नाराज अधिवक्ता