हाथरसः हाथरस गेट कोतवाली इलाके की साकेत कॉलोनी में एक बंद घर से चोरों ने लाखों पर हांथ साफ कर दिया. मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के अलावा सीओ सदर भी पहुंचे. चोरी के खुलासा के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई है.
बंद घर से दस लाख नकद समेत लाखों के जेवर चोरी. साकेत कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप कुमार शर्मा सोमवार की सुबह अपने परिवार के साथ गांव वीरनगर गए हुए थे. रात में घर सूना देख चोरों ने आलमारी में रखा 10 लाख नकद समेत लाखों के जेवर उठा ले गए. मंगलवार को उनके घर लौटने पर चोरी का पता लगा. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि चोर उनके घर में रखी करीब दस लाख की नकदी के अलावा सोने की चूड़ी, अंगूठी, गले का सेट, बच्चों के और उनकी पत्नी के कान के सेट चोरी कर ले गए.साकेत कॉलोनी के एक बंद मकान से चोर करीब दस लाख की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है कि इस चोरी जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.
-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी
पढ़ेंः- हाथरस: खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस