हाथरस: कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में महिला पुलिसकर्मी ना सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही हैं, बल्कि ड्यूटी के बाद समय निकालकर मास्क भी तैयार कर रही हैं. इन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए गए मास्क को जरूरतमंदों में नि:शुल्क बांटा जाएगा.
![lady constable making mask](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-01-police-made-masks-vis-bit-up10028_30042020114747_3004f_1588227467_135.jpg)
दरअसल लॉकडाउन की वजह से लोगों को मास्क खरीदने में खासी दिक्कतें आ रही हैं. आम जनता को इस मुश्किल से छुटकारा दिलाने के लिए जिले के एसपी गौरव बंसवाल ने अपने विभाग की महिला पुलिसकर्मियों से मास्क बनवाना शुरू किया है. जिन लोगों के पास मास्क नहीं हो उन्हें ये दिया जा सकेगा.
मास्क बना रही महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो मास्क गरीब और जरूरतमंदों के लिए बना रही हैं. लॉकडाउन में दुकानों से भी लोग मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं ऐसे लोगों को भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार
यह मास्क की पुलिसकर्मी और उनके परिवार वालों के अलावा उन लोगों को दिए जाएंगे, जो किसी भी वजह से मास्क नहीं खरीद पाए हैं. महिला पुलिसकर्मी करीब चार हजार मास्क बना रही हैं
-गौरव बंसवाल, एसपी