ETV Bharat / state

हाथरस: पानी के प्लांट पर सो रहे 25 वर्षीय युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे पानी के प्लांट पर सो रहे एक युवक की देर रात हत्या कर दी गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पानी के प्लांट पर युवक की हत्या
पानी के प्लांट पर युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:28 PM IST

हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली इलाके की साकेत कॉलोनी में मिनरल वॉटर के प्लांट पर एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

प्लांट से मिला युवक का शव
मामला हाथरस गेट कोतवाली इलाके की इंडस्ट्रियल स्टेट चौकी इलाके का है. साकेत कॉलोनी में आदित्य शर्मा का शांति फूड एंड ब्रेवरीज नाम से पानी का प्लांट है. प्लांट पर पर चंदपा निवासी एक युवक अशोक पाराशर काम करता था. अशोक इस प्लांट पर रात में अकेला रहा करता था. शुक्रवार की सुबह जब प्लांट पर मालिक और कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें अशोक की हत्या की जानकारी मिली.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर इलाकाई पुलिस के साथ एसपी विक्रांत वीर और एएसपी प्रकाश कुमार भी पहुंचे. जांच-पड़ताल में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई. प्लांट के मालिक आदित्य शर्मा ने बताया कि सुबह वह और कर्मचारी प्लांट पर आए तो अशोक के मौत की जानकारी हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि आदित्य शर्मा के पानी के प्लांट पर 25 वर्षीय अशोक पाराशर काम करते थे. शुक्रवार सुबह अशोक का शव बरामद किया गया है. प्राथमिक तौर पर कहा जा सकता है कि हत्या किसी शार्प वेपन से की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चल सकेगा.

हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली इलाके की साकेत कॉलोनी में मिनरल वॉटर के प्लांट पर एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

प्लांट से मिला युवक का शव
मामला हाथरस गेट कोतवाली इलाके की इंडस्ट्रियल स्टेट चौकी इलाके का है. साकेत कॉलोनी में आदित्य शर्मा का शांति फूड एंड ब्रेवरीज नाम से पानी का प्लांट है. प्लांट पर पर चंदपा निवासी एक युवक अशोक पाराशर काम करता था. अशोक इस प्लांट पर रात में अकेला रहा करता था. शुक्रवार की सुबह जब प्लांट पर मालिक और कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें अशोक की हत्या की जानकारी मिली.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर इलाकाई पुलिस के साथ एसपी विक्रांत वीर और एएसपी प्रकाश कुमार भी पहुंचे. जांच-पड़ताल में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई. प्लांट के मालिक आदित्य शर्मा ने बताया कि सुबह वह और कर्मचारी प्लांट पर आए तो अशोक के मौत की जानकारी हुई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि आदित्य शर्मा के पानी के प्लांट पर 25 वर्षीय अशोक पाराशर काम करते थे. शुक्रवार सुबह अशोक का शव बरामद किया गया है. प्राथमिक तौर पर कहा जा सकता है कि हत्या किसी शार्प वेपन से की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.