हाथरस: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंक दी गई. आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में राखी विडलान (आप विधायक, दिल्ली), राजेन्द्र पाल गौतम (सामाजिक न्याय मंत्री, दिल्ली), संजय सिंह (राज्य सभा सांसद) और हरपाल सिंह शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के गांव में सियासी दलों और मीडिया के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटने के बाद नेताओं का जमघट लग गया है. शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर और हालचाल जानकर गए थे, तो रविवार को भी कई सियासी दलों के नेता वहां पहुंचे और सब ने न्याय दिलाने की बात कही.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने गए हुए थे. इस दौरान जब वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी एक युवक ने उनके ऊपर स्याही डाल दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही यह युवक नारेबाजी करता भी नजर आया.
संजय सिंह ने कहा कि इस कांड ने पूरे देश की आत्मा को झंकझोर कर रख दिया है. पूरा देश इस घटना को लेकर विचलित है, सड़कों पर उतरा है. पीड़ित परिवार दहशत में है.