ETV Bharat / state

नकल माफिया पर लगेगी लगाम, बोर्ड परीक्षा के लिए आईं धागे से सिली हुईं उत्तर पुस्तिकाएं - हाथरस : यूपी बोर्ड

इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर नया प्रयोग किया गया है. जिले में धागे से सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं आईं हैं. इन पर नंबर भी पड़े हुए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं को अब बदलना आसान नहीं होगा. उम्मीद है कि इस बार नकल माफिया परीक्षा में कापी बदलने के खेल में फेल होंगे.

नकल माफियाओं पर लगेगी लगाम
नकल माफियाओं पर लगेगी लगाम
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:59 AM IST

हाथरस : यूपी बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं को पस्त करने के लिए नए उपाय किए हैं. बोर्ड ने परीक्षा के लिए धागे से सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं भेजीं हैं. इस कदम से नकल माफिया के होश उड़े हुए हैं. डीआईओएस रीतू गोयल ने इसकी पुष्टि की.

बोर्ड परीक्षा के लिए आईं धागे से सिली हुईं उत्तर पुस्तिकाएं

यह भी पढ़ें : शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, उत्तराखंड की राज्यपाल ने किया लोकार्पण



92 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी. यूपी के हाथरस में 92 परीक्षा केंद्रों पर 48,736 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें हाईस्कूल के 25,859 और इंटरमीडिएट के 22,877 परीक्षार्थी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : हाथरस में प्रजापति समाज के 7 जोड़ों ने लिए 7 फेरे

धागे से सिली उत्तर पुस्तिकाओं का होगा प्रयोग
इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर नया प्रयोग किया गया है. जिले में धागे से सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं आईं हैं. इन पर नंबर भी पड़े हुए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं को अब बदलना आसान नहीं होगा. उम्मीद है कि इस बार नकल माफिया परीक्षा में कापी बदलने के खेल में फेल होंगे और परीक्षा साफ-सुथरी होगी. इसका लाभ पढ़ने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा. अभी तक जिले में आई उत्तर पुस्तिकाओं को अक्रूर इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

नहीं हो सकेगी पेज निकाल कर हेराफेरी
डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. इन पर नंबर भी पड़े हुए हैं. बताया कि अब कोई भी पहले की तरह स्टेपलर की पिन हटाकर पेज निकाल कर हेराफेरी नहीं कर सकेगा.

हाथरस : यूपी बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं को पस्त करने के लिए नए उपाय किए हैं. बोर्ड ने परीक्षा के लिए धागे से सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं भेजीं हैं. इस कदम से नकल माफिया के होश उड़े हुए हैं. डीआईओएस रीतू गोयल ने इसकी पुष्टि की.

बोर्ड परीक्षा के लिए आईं धागे से सिली हुईं उत्तर पुस्तिकाएं

यह भी पढ़ें : शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, उत्तराखंड की राज्यपाल ने किया लोकार्पण



92 परीक्षा केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी. यूपी के हाथरस में 92 परीक्षा केंद्रों पर 48,736 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें हाईस्कूल के 25,859 और इंटरमीडिएट के 22,877 परीक्षार्थी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : हाथरस में प्रजापति समाज के 7 जोड़ों ने लिए 7 फेरे

धागे से सिली उत्तर पुस्तिकाओं का होगा प्रयोग
इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर नया प्रयोग किया गया है. जिले में धागे से सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं आईं हैं. इन पर नंबर भी पड़े हुए हैं. उत्तर पुस्तिकाओं को अब बदलना आसान नहीं होगा. उम्मीद है कि इस बार नकल माफिया परीक्षा में कापी बदलने के खेल में फेल होंगे और परीक्षा साफ-सुथरी होगी. इसका लाभ पढ़ने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा. अभी तक जिले में आई उत्तर पुस्तिकाओं को अक्रूर इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

नहीं हो सकेगी पेज निकाल कर हेराफेरी
डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. इन पर नंबर भी पड़े हुए हैं. बताया कि अब कोई भी पहले की तरह स्टेपलर की पिन हटाकर पेज निकाल कर हेराफेरी नहीं कर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.