ETV Bharat / state

पंचायत घर की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा - illegal occupation of panchayat house

हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन को पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन पर करीब 20 साल से अवैध कब्जा था. कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद अब सोमवार से गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा

पंचायत घर की जमीन से अवैध कब्जा हटाया
पंचायत घर की जमीन से अवैध कब्जा हटाया
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:14 PM IST

हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन को पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन पर करीब 20 साल से अवैध कब्जा था. कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद अब सोमवार से गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

20 साल से था अवैध कब्जा
लाड़पुर चौकी क्षेत्र में आने वाले सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन पर करीब 20 सालों से गांव निवासी किशन स्वरूप ने अवैध कब्जा कर रखा था. रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पंचायत घर की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया. यह कब्जा जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया. अब इस जमीन पर सोमवार से ही पंचायत घर के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कई सालों से पंचायत घर की जमीन पर अवैध कब्जा था. अवैध कब्जा करने वालों को कई बार समझाया गया. उन्हें समय भी दिया गया कि वह अपना अवैध कब्जा हटा लें ताकि पंचायत घर के निर्माण का काम शुरू कराया जा सके, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया. इसीलिए आज पुलिस, प्रशासन और विकास विभाग की टीम ने अवैध कब्जे को हटवाया है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार से ही इस जमाीन पर पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बता दें कि सूरतपुर गांव में तो जिला प्रशासन ने पंचायत घर की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है, लेकिन अभी भी जिले में तमाम ऐसे गांव हैं, जिनमें सरकारी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है.

हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन को पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन पर करीब 20 साल से अवैध कब्जा था. कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद अब सोमवार से गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

20 साल से था अवैध कब्जा
लाड़पुर चौकी क्षेत्र में आने वाले सूरतपुर गांव में पंचायत घर की जमीन पर करीब 20 सालों से गांव निवासी किशन स्वरूप ने अवैध कब्जा कर रखा था. रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पंचायत घर की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया. यह कब्जा जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया. अब इस जमीन पर सोमवार से ही पंचायत घर के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कई सालों से पंचायत घर की जमीन पर अवैध कब्जा था. अवैध कब्जा करने वालों को कई बार समझाया गया. उन्हें समय भी दिया गया कि वह अपना अवैध कब्जा हटा लें ताकि पंचायत घर के निर्माण का काम शुरू कराया जा सके, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया. इसीलिए आज पुलिस, प्रशासन और विकास विभाग की टीम ने अवैध कब्जे को हटवाया है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार से ही इस जमाीन पर पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बता दें कि सूरतपुर गांव में तो जिला प्रशासन ने पंचायत घर की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है, लेकिन अभी भी जिले में तमाम ऐसे गांव हैं, जिनमें सरकारी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.