ETV Bharat / state

हाथरस में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार - Illegal liquor factory busted in hathras

यूपी के हाथरस में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोग नकली शराब पर रैपर, क्यूआर कोड लगाकर उसकी पैकिंग कर बेच दिया करते थे.

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:07 PM IST

हाथरस: जिले की सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए.

'ऑपरेशन प्रहार’ के तहत कार्रवाई

अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने ग्राम राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में रेक्टिफाइड स्प्रिट और कैरीमल का प्रयोग करते हुए नकली शराब बनाई जाती थी. यह लोग नकली रैपर, क्यूआर कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह हुई बरामदगी

फैक्ट्री से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर), 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयशर और ट्रॉली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

आबकारी टीम कर रही गहनता से जांच

इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम भी मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच कर रही है. गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिये 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

हाथरस: जिले की सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए.

'ऑपरेशन प्रहार’ के तहत कार्रवाई

अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने ग्राम राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में रेक्टिफाइड स्प्रिट और कैरीमल का प्रयोग करते हुए नकली शराब बनाई जाती थी. यह लोग नकली रैपर, क्यूआर कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह हुई बरामदगी

फैक्ट्री से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर), 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयशर और ट्रॉली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

आबकारी टीम कर रही गहनता से जांच

इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम भी मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच कर रही है. गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिये 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.