ETV Bharat / state

जल्द पकड़ा जाएगा किसान की हत्या का मुख्य आरोपीः आईजी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक मार्च को किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में मुख्य आरोपी अभी तक फरार है. आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा है कि पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही मुख्य आरोपी पकड़ लिया जाएगा.

हाथरस
हाथरस
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:06 PM IST

हाथरसः जिले के सासनी इलाके के गांव नौजरपुर में एक मार्च को बेटी से छेड़छाड़ को लेकर हुई किसान की हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. शनिवार को हाथरस पहुंचे आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा है कि किसान की हत्या का मुख्य आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में काफी काम कर चुकी है.

किसान की हत्या

पहले दिन से लगी है पुलिस
शनिवार को हाथरस पहुंचे आईजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि इस घटना में पुलिस पहले दिन से जांच में लगी हुई है. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जो दोषी व्यक्ति बचा हुआ है, उसकी गिरफ्तारी हो. आईजी ने बताया कि पुलिस इस मामले में काफी काम कर चुकी है और कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी चिंता है, हमारी जिम्मेदारी है उसे हम 100 परसेंट अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस हत्या के मामले में तीन गिरफ्तारी बहुत कम समय में हो गई थीं. आईजी ने बताया कि पुलिस जल्दी ही मुख्य आरोपी को पकड़ लेगी.

यह था मामला
एक मार्च को गांव नौजरपुर में 48 साल के किसान अमरीश कुमार शर्मा की आलू खुदाई कराते समय हत्या कर दी गई थी. 6-7 लोगों ने अमरीश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की बेटी ने बताया था कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी. जिसके बाद उसके पिता ने केस कर दिया था. इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने उसके पिता को गोली मार दी. मृतक की बेटी ने बताया कि हमलावर 6-7 की संख्या में थे. किसान की हत्या के संबंध में गौरव शर्मा का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था. इस पर एक लाख का इनाम घोषित हो चुका है.

इसे भी पढ़ेंः हाथरस कांडः अधिवक्ता से कोर्ट रूम में दुर्व्यवहार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव के संबंध में आईजी ने बताया के इन चुनाव के समय गांव में आसपास के नाली, जमीन आदि के विवाद झगड़े का कारण बनते हैं. हम ऐसे सभी विवादों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं. काफी सूचियां बन चुकी हैं. उन्होंने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार की कोर्ट में दो पक्षों में जो मामले पेंडिंग पड़े हैं, जहां एक पक्ष का दूसरे पक्ष से झगड़ा चल रहा है उन सबको पाबंद करने का काम चल रहा है.

हाथरसः जिले के सासनी इलाके के गांव नौजरपुर में एक मार्च को बेटी से छेड़छाड़ को लेकर हुई किसान की हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. शनिवार को हाथरस पहुंचे आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा है कि किसान की हत्या का मुख्य आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में काफी काम कर चुकी है.

किसान की हत्या

पहले दिन से लगी है पुलिस
शनिवार को हाथरस पहुंचे आईजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि इस घटना में पुलिस पहले दिन से जांच में लगी हुई है. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जो दोषी व्यक्ति बचा हुआ है, उसकी गिरफ्तारी हो. आईजी ने बताया कि पुलिस इस मामले में काफी काम कर चुकी है और कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी चिंता है, हमारी जिम्मेदारी है उसे हम 100 परसेंट अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस हत्या के मामले में तीन गिरफ्तारी बहुत कम समय में हो गई थीं. आईजी ने बताया कि पुलिस जल्दी ही मुख्य आरोपी को पकड़ लेगी.

यह था मामला
एक मार्च को गांव नौजरपुर में 48 साल के किसान अमरीश कुमार शर्मा की आलू खुदाई कराते समय हत्या कर दी गई थी. 6-7 लोगों ने अमरीश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की बेटी ने बताया था कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी. जिसके बाद उसके पिता ने केस कर दिया था. इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने उसके पिता को गोली मार दी. मृतक की बेटी ने बताया कि हमलावर 6-7 की संख्या में थे. किसान की हत्या के संबंध में गौरव शर्मा का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था. इस पर एक लाख का इनाम घोषित हो चुका है.

इसे भी पढ़ेंः हाथरस कांडः अधिवक्ता से कोर्ट रूम में दुर्व्यवहार, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव के संबंध में आईजी ने बताया के इन चुनाव के समय गांव में आसपास के नाली, जमीन आदि के विवाद झगड़े का कारण बनते हैं. हम ऐसे सभी विवादों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं. काफी सूचियां बन चुकी हैं. उन्होंने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार की कोर्ट में दो पक्षों में जो मामले पेंडिंग पड़े हैं, जहां एक पक्ष का दूसरे पक्ष से झगड़ा चल रहा है उन सबको पाबंद करने का काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.