ETV Bharat / state

हाथरस: दहेज के लोभी पति ने काटी पत्नी की नाक

यूपी के हाथरस में दहेज के लोभी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से नाक काट दी. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पति ने दहेज के पत्नी की काटी नाक.
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 4:44 PM IST

हाथरस: जिले में दहेज के लोभी पति की क्रूरता का मामला सामने आया है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव किंदोली का है. यहां एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की धारदार हथियार से नाक काट दी. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सुचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पति ने दहेज के पत्नी की काटी नाक.

दहेज के लिए महिलाओं के साथ उत्पीड़न-

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • किला गेट क्षेत्र निवासी इकबाल ने अपनी बेटी खुशबू की शादी गांव किंदोली के विक्की से की थी.
  • शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट की मांग करने लगे.
  • जिसके लिए परिवार के सभी लोग खुशबू का उत्पीड़न करने लगे.
  • खुशबू पिछले 18 महीने से अपने पिता के घर रह रही थी.
  • 10 दिन पहले चचिया सुसर मुस्ताक अली उसे ससुराल ले आए थे.
  • सोमवार की सुबह विक्की ने खुशबू के साथ मारपीट की और नाक काट दी.
  • खुशबू और विक्की की शादी को करीब 6 साल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: जर्जर छतों के नीचे पल रहा है प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का 'भविष्य'

मेरे पति मुझसे दहेज के तौर पर बुलट की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने मेरे साथ मार पिटाई की. वहीं, इस दौरान मेरी नाक काट दी.
खुशबू, पीड़िता

धारदार हथियार से नाक काटी गई है. नाक का अगला हिस्सा अलग हो गया है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, जिला अस्पताल

हाथरस: जिले में दहेज के लोभी पति की क्रूरता का मामला सामने आया है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव किंदोली का है. यहां एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की धारदार हथियार से नाक काट दी. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सुचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पति ने दहेज के पत्नी की काटी नाक.

दहेज के लिए महिलाओं के साथ उत्पीड़न-

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • किला गेट क्षेत्र निवासी इकबाल ने अपनी बेटी खुशबू की शादी गांव किंदोली के विक्की से की थी.
  • शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट की मांग करने लगे.
  • जिसके लिए परिवार के सभी लोग खुशबू का उत्पीड़न करने लगे.
  • खुशबू पिछले 18 महीने से अपने पिता के घर रह रही थी.
  • 10 दिन पहले चचिया सुसर मुस्ताक अली उसे ससुराल ले आए थे.
  • सोमवार की सुबह विक्की ने खुशबू के साथ मारपीट की और नाक काट दी.
  • खुशबू और विक्की की शादी को करीब 6 साल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: जर्जर छतों के नीचे पल रहा है प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का 'भविष्य'

मेरे पति मुझसे दहेज के तौर पर बुलट की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने मेरे साथ मार पिटाई की. वहीं, इस दौरान मेरी नाक काट दी.
खुशबू, पीड़िता

धारदार हथियार से नाक काटी गई है. नाक का अगला हिस्सा अलग हो गया है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, जिला अस्पताल

Intro:up_hat_01_nose_cut_for_dowry_pkg_up10028
एंकर- हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव किंदोली में एक पति ने दहेज में बुलेट बाइक न मिलने पर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से नाक काट दी। पीड़ित महिला को इलाज के लिए उसके मायके वाले जिला अस्पताल लेकर आए और पुलिस को भी सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


Body:वीओ1- नगर कोतवाली इलाके के किला गेट क्षेत्र में रहने वाले इकबाल ने अपनी बेटी खुशबू की शादी करीब 6 साल पहले गांव किंदोली के विक्की के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट की मांग करने लगे। जिसके लिए परिवार के सभी लोग खुशबू का उत्पीड़न करने लगे थे। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू पिछले 18 महीने से उनके साथ रह रही थी ।10 दिन पहले चचिया सुसर मुस्ताक अली उसके पास आया और अपनी जिम्मेदारी पर उसे उसकी ससुराल बुलाकर ले गया । लेकिन उसका पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने सोमवार की तड़के खुशबू के साथ मारपीट की।आरोप है कि विक्की ने खुशबू की धारदार हथियार से नाक काट दी। इस बात की जानकारी जब उसके मायके वालों को हुई तो वे अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर किंदोली जा पहुंचे। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। खुशबू ने बताया कि आज सुबह उसके पति ने चाकू से उसकी नाक काट दी है। वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक जेके मल्होत्रा ने बताया कि लगता है कि धारदार हथियार से नाक काटी गई है, उन्होंने बताया कि नाक का अगला हिस्सा अलग हो गया है।
बाईट1- खुशबू -पीड़िता
बाईट2-डा. जेके मल्होत्रा- चिकित्सक जिला अस्पताल


Conclusion:वीओ2- दहेज के लिए विवाहिताओं के उत्पीड़न के आए दिन मामले सामने आते रहते हैं। सख्त कानून के बाद भी लोग उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं।अब जरूरत है इस मामले में और सख्त कारवाही किए जाने की।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.