हाथरस: जनपद हाथरस में अलीगढ़ रोड पर स्थित एक अस्पताल के गैरकानूनी तरीके से चलते पाए जाने पर सील कर दिया गया. रविवार को अस्पताल में जब एसडीएम और स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची तो वहां पर कोई भी एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं मिला. अस्पताल में मौजूद स्टाफ किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके. इसके अलावा एक दिन पहले अस्पताल में कोरोना मरीज का भी इलाज किया गया था. इन सबको देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया.
अलीगढ़ रोड पर मंडी के नजदीक सालिगराम अस्पताल है. शिकायत मिली थी कि शनिवार को इस अस्पताल में किसी कोरोना के मरीज का इलाज हुआ था. इसके बाद रविवार की शाम एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे. वहां उन्होंने जांच-पड़ताल की. इस दौरान अस्पताल में ना तो कोई एक्सपर्ट डॉक्टर मिला और ना ही मौजूदा स्टाफ किसी तरह की लाइसेंस दिखा सका. जिसके बाद अस्पताल को गैर कानूनी तरीके से चलता पाए जाने पर सील कर दिया गया.
सालिगराम हॉस्पिटल की शिकायत मिली थी कि यह अवैध तरीके से चल रहा है. इनके पास कोई लाइसेंस नहीं है और न ही कोई क्वालिफाइड डॉक्टर है. शनिवार को यहां अवैध तरीके से कोरोना मरीज का भी इलाज किया गया था, जो नियम के विरुद्ध है. इन्हीं सबको देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है. नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम