हाथरस: जनपद के बहुचर्चित बिटिया मामले की आज हाथरस कोर्ट में सुनवाई होनी है. सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा और वकील सहित चारों आरोपी कोर्ट पहुंचे.
ये था मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. इस बीच इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में हैं. वहीं सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
मामले से संबंधित सभी लोग पहुंचे कोर्ट
इस मामले के चार आरोपी संदीप, रवि, रामू और लव-कुश जहां कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे हैं. वहीं सीबीआई की अधिकारी सीमा पाहुजा और उनके वकील भी कोर्ट पहुंच चुके हैं. वहीं बिटिया का भाई कोर्ट पहुंचा है.
इसे भी पढे़ं- किठौर से अगवा बच्ची के साथ हापुड़ में दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस