हाथरस: जिले में 46 एएनएम के ट्रांसफर को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने 46 एएनएम के ट्रांसफर रोके जाने की मांग की. प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर ये ट्रांसफर नहीं रोके जाएंगे तो पूरे प्रदेश का टीकाकरण और राष्ट्रीय कार्यक्रम बंद कर दिए जाएंगे.
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
कुछ समय पहले हाथरस के सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार राठौर ने 46 एएनएम के ट्रांसफर कर दिए थे. इन ट्रांसफरों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये नियम इन एएनएम पर लागू नहीं होता है. ट्रांसफरों का विरोध करते हुए मंगलवार को सीएमओ दफ्तर पर एकत्र होकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर तबादले को निरस्त करने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सीएमओ के खिलाफ नारे भी लगाए. इस धरना प्रदर्शन में आस-पास के जिलों के कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए.