हाथरसः स्कूल और कॉलेज के कम से कम 100 मेधावी छात्रों को मंगलवार को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा. हाथरस जिले के मेधावी छात्र गौरव गौड़ भी उन्हीं मेधावी छात्रों में शामिल हैं. जो 26 जनवरी की परेड पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखेंगे. इसके लिए वो दिल्ली पहुंच चुके हैं. गौरव गौड़ ने हाई स्कूल की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया था.
![hatras](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-01-hathras-boy-will-watch-26january-prade-from-pm-box-vis-bit-up10028_25012021161728_2501f_01960_324.jpg)
पीएम के साथ परेड़ देखेंगे गौरव गौड़
हाथरस के इंद्रानगर कॉलोनी में रहने वाले गौरव गौड़ ने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 अंकों में से 499 अंक पाकर टॉप किया था. जिस वजह से उन्हें मंगलवार को 26 जनवरी की परेड पीएम बॉक्स से देखने का सौभाग्य मिल रहा है. गौरव दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने गौरव का स्वागत और सम्मान किया.
आईएएस अफसर बनना चाहते हैं गौरव
गौरव गौड़ ने सीबीएसई से 10वीं बोर्ड परीक्षा में दी थी. जिसमें उनका हाथरस जिले के साथ देश में पहला स्थान आया था. गौरव को 500 में से 499 अंक मिले हैं. गौरव ने बताया कि उनके इस अचीवमेंट की वजह से पीएमओ से उन्हें निमंत्रण आया है. गौरव पीएम बॉक्स में बैठकर परेड़ देखेंगे. गौरव का इरादा आईएएस बनने का है.
ऐसे प्रतिभावान बच्चों का प्रशासन करेगा सहयोग
पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि ये हाथरस के लिए गर्व की बात है. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा ने कहा कि यह टॉपर्स में से हैं. इसलिए उन्हें 26 जनवरी की परेड के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रधानमंत्री के बॉक्स में जो बच्चे उपस्थित होते हैं, इसके लिए गौरव को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे प्रतिभावान बच्चों का पूरा-पूरा सहयोग करेगा.