ETV Bharat / state

ओडिशा में शहीद हुए हाथरस के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

हाथरस जिले में सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के गांव लालगढ़ी का एक लाल ओडिशा में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गया. इसके बाद बुधवार को शहीद जवान शिशुपाल का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ.

etv bharat
शहीद को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:26 PM IST

हाथरस: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के मसदिनी में मंगलवार को नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शिशुपाल सिंह का पर्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव लालगढ़ी पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिस संस्कार में सेना, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान का अंतिम संस्कार होते हुए

शहीद का शव गांव पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने वाहन से तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा. अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों से भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार, मित्र और परिचित भी शामिल रहे. सभी ने तिरंगे में लिपटे हुए शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. सीआरपीएफ के डीआईजी, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, तहसीलदार, सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद की चिता को बेटे अमन यादव ने मुखाग्नि दी. सीआरपीएफ की टुकड़ी ने असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद, 10 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर

ओडिशा के जिला नुआपड़ा के मसदिनी में मंगलवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए थे. शहीदों में से एक जवान और दो उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी शामिल थे. इन शहीदों में हाथरस जिले की सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव लालगढ़ी के शिशुपाल सिंह भी शामिल थे. शिशुपाल सीआरपीएफ की जी-19 बटालियन में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के मसदिनी इलाके में थी. मंगलवार को जैसे ही शिशुपाल के शहीद होने की जानकारी लोगों को मिली. तभी से लोगों का गांव में आना-जाना शुरू हो गया था. बुधवार को उसके अंतिम संस्कार में भारी जल सैलाब शहीद एक झलक देखने को उमड़ पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के मसदिनी में मंगलवार को नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शिशुपाल सिंह का पर्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव लालगढ़ी पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिस संस्कार में सेना, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवान का अंतिम संस्कार होते हुए

शहीद का शव गांव पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने वाहन से तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा. अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों से भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ में शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार, मित्र और परिचित भी शामिल रहे. सभी ने तिरंगे में लिपटे हुए शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. सीआरपीएफ के डीआईजी, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, तहसीलदार, सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद की चिता को बेटे अमन यादव ने मुखाग्नि दी. सीआरपीएफ की टुकड़ी ने असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर का लाल शहीद, 10 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर

ओडिशा के जिला नुआपड़ा के मसदिनी में मंगलवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए थे. शहीदों में से एक जवान और दो उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी शामिल थे. इन शहीदों में हाथरस जिले की सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव लालगढ़ी के शिशुपाल सिंह भी शामिल थे. शिशुपाल सीआरपीएफ की जी-19 बटालियन में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी तैनाती ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के मसदिनी इलाके में थी. मंगलवार को जैसे ही शिशुपाल के शहीद होने की जानकारी लोगों को मिली. तभी से लोगों का गांव में आना-जाना शुरू हो गया था. बुधवार को उसके अंतिम संस्कार में भारी जल सैलाब शहीद एक झलक देखने को उमड़ पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.