हाथरस: सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई करके हत्या आरोपी बाप-बेटी को गिरफ्तार किया है.26 अप्रैल को सासनी कस्बे में पानी की टंकी के पास एक 32 साल के युवक योगेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब सिंह निवासी इग्लास रोड का शव उसके घर के पास ही पड़ा मिला था. पुलिस ने पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर हत्या के इस मामले को सुलझा दिया. पुलिस ने बताया कि योगेन्द्र सिंह की हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी.
पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. एसओजी व सर्विलांस टीम को भी इसमें लगाया गया था. पुलिस ने इगलास रोड पानी की टंकी के पास रहने वाले हत्यारोपी बैनीराम पुत्र हरदयाल तथा उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की हुई एक रस्सी, नशीले पदार्थ के पैकट व एक कपड़ा और मृतक योगेन्द्र का मोबाईल फोन को बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
एसपी विकास कुमार वैद्य ने बताया की योगेंद्र की हत्या के मामले में सर्वलायंस टीम ,फॉरेंसिक टीम लगाई गई थी. जांच में अवैध संबंधों का मामला सामने आया है. योगेंद्र पड़ोस की रहने वाली लड़की के साथ संबंध थे और उसे बहुत परेशान किया करता था. लड़की ने उसे अपने घर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी. इस काम में उसका पिता भी शामिल था.दोनों को गिरफ्तारी कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप