हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन शुक्रवार को एक निजी शादी समारोह में भाग लेने के लिए हाथरस पहुंची. बृहस्पतिवार को अलीगढ़ में शादी समारोह में भाग लेने के बाद जशोदाबेन ने जिले के रामोजी रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम किया. सुबह थाना मुरसान क्षेत्र के गांव खूंटी पुरी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची. जशोदाबेन के आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. वहीं कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे उदयपुर के लिए निकल गई.
मीडिया ने जशोदाबेन से बात करने की कोशिश की तो हिंदी न समझ पाने के कारण उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. उनके निजी सचिव ओमप्रकाश नरवरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जशोदाबेन हाथरस एक निजी समारोह में भाग लेने के लिए अपने एक परिचित के यहां खूंटी पुरी गांव में आई थी. कल हम लोग अलीगढ़ के जट्टारी में एक शादी समारोह में भाग लेकर देर रात्रि हाथरस पहुंचे.
जशोदाबेन यहां से पहले हरिद्वार पहुंची थी, जहां उन्होंने मंदिरों में दर्शन किए और संतों का आशीर्वाद लिया था. उनका किसी राजनीतिक बातों से कोई संबंध नहीं है न ही आज तक उन्होंने किसी राजनीतिक मंच को साझा किया है. उनके द्वारा अध्यात्म के साथ बेटियों को पढ़ाने पर जोर भी है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में वह लोगों को बताती हैं और उनका अनुपालन करने के लिए भी कहती हैं.
इसे भी पढ़ें:- शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी