ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मुहैया कराया अंतिम संस्कार का सामान

कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल. बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों को अंतिम संस्कार का सामान मुहैया कराया.

hathras news
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 6:18 PM IST

हाथरस: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में मरने वालों के लिए कफन के सामग्री तक उपलब्ध नहीं हो पा रहें. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सामग्री नहीं मिल पाई, तो ऐसे में पुलिस पीड़ित परिवार की मदद को आगे आई.

जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर रोड निवासी ओमप्रकाश के पिता का स्वर्गवास हो गया. लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें बंद थी, जिसके चलते परिवार को अंतिम संस्कार की सामग्री नहीं मिल सकी. काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब कोई बंदोबस्त नहीं हो पाया, तो थक- हारकर परिजनों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से संपर्क कर शॉप खुलवाया और अंतिम संस्कार सामग्री उपलब्ध कराई. सामान मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभर व्यक्त किया.

ओमप्रकाश ने बताया कि लॉकडाइन के चलते कफन सामग्री की दुकानें भी बंद हैं. काफी परेशानी होने के बाद हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में अंतिम संस्कार की सामग्री उपलब्ध कराई. वहीं, मौके पर मौजूद सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार का सामान ना मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान थें. सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद की.

हाथरस: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में मरने वालों के लिए कफन के सामग्री तक उपलब्ध नहीं हो पा रहें. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सामग्री नहीं मिल पाई, तो ऐसे में पुलिस पीड़ित परिवार की मदद को आगे आई.

जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर रोड निवासी ओमप्रकाश के पिता का स्वर्गवास हो गया. लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें बंद थी, जिसके चलते परिवार को अंतिम संस्कार की सामग्री नहीं मिल सकी. काफी देर तक प्रयास करने के बाद जब कोई बंदोबस्त नहीं हो पाया, तो थक- हारकर परिजनों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से संपर्क कर शॉप खुलवाया और अंतिम संस्कार सामग्री उपलब्ध कराई. सामान मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभर व्यक्त किया.

ओमप्रकाश ने बताया कि लॉकडाइन के चलते कफन सामग्री की दुकानें भी बंद हैं. काफी परेशानी होने के बाद हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में अंतिम संस्कार की सामग्री उपलब्ध कराई. वहीं, मौके पर मौजूद सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार का सामान ना मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान थें. सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.