हाथरस: कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी इलाकों में स्क्रीनिंग की जाए. जहां कोरोना पॉजिटिव होने की जरा सी भी आशंका है.
जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर से कहा कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो, उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए. यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई पड़े तो, उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कराया जाए.
उन्होंने सभी संदिग्धों की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है. वहीं एक कोरोना संदिग्ध के लाला का नगला में जाने की हिस्ट्री है, जिसके मद्देनजर इलाके के प्रत्येक घर का सर्वे कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया है कि वह 24 घण्टे अपने मुख्यालय पर ही रहें.
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वह अपनी ड्यूटी गंभीरता से करें. उन्होने लाला का नगला के गांव के लोगों की सूची, कार्य योजना के अनुरूप तैयार करने की बात कही है. डीएम ने कंट्रोल रूम में एमओआईसी की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जहां पर कोरोना के संदिग्ध लोग रखे गए हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. रिपोर्ट आने के बाद नेगेटिव व्यक्ति को अलग रखा जाए और पॉजिटिव को अलग.