हाथरस: सदर कोतवाली में कांवड़ यात्रा, सावन मेला, ईद-उल-जुहा और रक्षाबंधन आदि त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है. श्रद्धालु सावन शिवरात्रि के मौके पर घरों में ही जलाभिषेक करें.
बैठक में सभी धर्मों के गुरुओं ने अपने-अपने त्योहार घरों पर ही मनाए जाने पर जोर दिया. मुस्लिम धर्मगुरु इमाम साहब और इंतजामिया कमेटी के सदर ने कहा कि हम जिस मुल्क में रहते हैं उसे अपना समझते हैं. वही हमारा ईमान-धर्म है. समाजसेवी प्रवीण वार्ष्णेय ने कहा कि हम सबको एक दूसरे के त्योहार मिल जुलकर मनाना चाहिए. एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए.
धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोग इकट्ठा ना हों
इस दौरान डीएम प्रवीण कुमार ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण जीवन बचाना है. जीवन के रहते हुए ही पूजा सेवा सहित अन्य काम किए जा सकते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जानलेवा कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रखें और पूरी सजगता और सतर्कता के साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें. डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मस्जिदों में तथा मंदिरों आदि धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक व्यक्ति एक समय में इकट्ठा ना हों. डीएम ने जनपद वासियों को शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन करने का आह्वान किया.
शिवरात्रि पर घरों में ही करें जलाभिषेक
बैठक के दौरान एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि कोरोना संक्रमण में होने वाली वृद्धि के मद्देनजर सजगता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब तक इस बीमारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक एहतियात बरतें. एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाई है. श्रद्धालु शिवरात्रि के अवसर पर अपने घरों में ही जलाभिषेक करें. जिले में कानून व शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए. बैठक में डीएम और एसपी के साथ एएसपी प्रकाश कुमार, एडीएम जेपी सिंह, एसडीएम रामजी मिश्र और सभी घर्मों के गुरू आदि मौजूद रहे.