हाथरस: लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले आए दिन समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों की सुर्खियों में रहते हैं. यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. इस सामाजिक बुराई को कानून और डंडे के बल पर रोक पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में योगी सरकार बालिकाओं को मजबूत और सुरक्षित बनाना चाहती है. इसके लिए सरकार ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान "कवच" शुरू किया है. इस अभियान में बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि किस तरह वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित करें.
बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में बलिकाओं को विशिष्ट लोगों ने दी जानकारी-
- कवच में प्रशिक्षण देने वाली महिला कल्याण अधिकारी, काउंसलर और महिला सब इंस्पेक्टर स्कूल में जाकर बालिकाओं को खुद सुरक्षित करने के तरीके बताए.
- इसके लिए वे अपने आप को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से मजबूत रहें और अपनी आवाज बुलंद रखें.
- अपने खिलाफ होने वाले शोषण, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर ही बच सकती हैं.
- गुड टच, बैड टच के बारे में विस्तार से समझाया गया है.
- बालिकाओं और महिलाओं संबंधी अन्य तमाम जानकारियां भी दी गई हैं.
हमने बहुत कुछ सीखा जो हम अपनी लाइफ में अप्लाई कर सकते हैं. वहीं एक अन्य प्रतिभागी छात्रा ने बताया कि इस प्रोग्राम में हमें बहुत सारी नई-नई जानकारियां मिली है.
तोषू दिवाकर, छात्रा