हाथरस: कोतवाली इलाके के सादाबाद गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में एक लड़की का शव मिला है. मृतका के पिता ने अपने भाई के साले पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने ही लड़की की गला घोटकर हत्या की है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
- भूरापीर मोहल्ले में रहने वाले रामदास की 20 साल की बेटी खुशबू बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
- वह अपने घर से कॉलेज में स्कॉलरशिप की जानकारी करने के लिए निकली थी.
- मंगलवार शाम उसकी लाश सादाबाद गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में मिली.
- मृतका के पिता रामदास ने बेटी का हत्यारा अपने भाई के साले विजय को बताया है.
- आरोप है कि विजय उसकी बेटी से शादी करना चाहता था. इसे लेकर पहले विवाद हुआ था.
रेस्टोरेंट में युवती का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. परिजन मौके पर आ गए हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
गौरव बंसवाल, एसपी