ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली में मौत - हाथरस ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को एक युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया था. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

गैंगरेप पीड़िता की मौत
गैंगरेप पीड़िता की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 1:41 PM IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़िता युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके उपर जानलेवा हमला भी किया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही पीड़िता को सफदरजंग रेफर किया गया था, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी थी.

एएसपी प्रकाश कुमार ने दी जानकारी.

बता दें कि युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब वह अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गई थी. बताया जा रहा है गांव के ही चार दरिंदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला. इतना ही नहीं उसपर हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई. दरिंदों ने युवती को मरा समझकर छोड़ दिया था.

etv bharat
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार.

युवती को बागला जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. 28 सितंबर को उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं मंगलवार की सुबह उसकी सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव शाम तक गांव लाया जाएगा. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जिस पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया था, आज सुबह उसकी मौत हो गई है. पार्थिव शरीर को लाने के लिए हमारी फोर्स वहां मौजूद है. हमने यहां से एडिशनल फोर्स भेजी है. अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक क्षेत्राधिकारी को सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा है, ताकि परिवार वालों को कोई समस्या न हो.

-प्रकाश कुमार, एएसपी

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने घटना को सिलसिलेवार बताया. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को कुल दस लाख की आर्थिक मदद दी जा रही है. साथ ही लड़की की जीभ काटे जाने के संबंध में डीएम ने कहा कि जब उसका गला दबाया गया तो दांतों के बीच में जीभ आने से चोटिल हो गई थी.

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने दी जानकारी.

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंगरेप पीड़िता युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके उपर जानलेवा हमला भी किया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही पीड़िता को सफदरजंग रेफर किया गया था, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी थी.

एएसपी प्रकाश कुमार ने दी जानकारी.

बता दें कि युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब वह अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गई थी. बताया जा रहा है गांव के ही चार दरिंदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला. इतना ही नहीं उसपर हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई. दरिंदों ने युवती को मरा समझकर छोड़ दिया था.

etv bharat
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार.

युवती को बागला जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. 28 सितंबर को उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं मंगलवार की सुबह उसकी सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव शाम तक गांव लाया जाएगा. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जिस पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया था, आज सुबह उसकी मौत हो गई है. पार्थिव शरीर को लाने के लिए हमारी फोर्स वहां मौजूद है. हमने यहां से एडिशनल फोर्स भेजी है. अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक क्षेत्राधिकारी को सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा है, ताकि परिवार वालों को कोई समस्या न हो.

-प्रकाश कुमार, एएसपी

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने घटना को सिलसिलेवार बताया. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को कुल दस लाख की आर्थिक मदद दी जा रही है. साथ ही लड़की की जीभ काटे जाने के संबंध में डीएम ने कहा कि जब उसका गला दबाया गया तो दांतों के बीच में जीभ आने से चोटिल हो गई थी.

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने दी जानकारी.
Last Updated : Sep 29, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.