ETV Bharat / state

हाथरस जिला पंचायत की 62 करोड़ की 201 योजनाओं का शिलान्यास - हाथरस जिला पंचायत की 62 करोड़ की योजनाएं

यूपी के हाथरस जिले में चुनाव की तारीख के ऐलान से ठीक पहले जिला पंचायत की 62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का हुआ शिलान्यास. इस मौके पर विधायकों सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:59 PM IST

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार को चुनाव की तारीख के ऐलान होने से ठीक पहले जिला पंचायत की 62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम के इस मौके पर कई विधायकों सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. जिला पंचायत योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी में संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेताओं ने कहा कि इन परियोजनाओं से जिले का विकास होगा. साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों का कहना था कि इस बार के चुनाव में हम फिर से जीतेंगे, और उसके बाद हाथरस में और विकास कार्य तेज होंगे.

62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास


उत्तर प्रदेश में अचार सहिंता लागू होने व तारीख के एलान से ठीक पहले हाथरस में जिला पंचायत ने 62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इस मौके पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना सहित तमाम जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने बताया कि आज 62 करोड़ की 201 योजनाएं, इसमें से कुछ का लोकार्पण भी हुआ है, लेकिन ज्यादातर योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में उन्होंने हमारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया है, और उम्मीद है कि आगे भी वह इसी तरह सहयोग करते रहेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद भी हमारे यहां और भी बहुत से विकास काम होंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार को चुनाव की तारीख के ऐलान होने से ठीक पहले जिला पंचायत की 62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम के इस मौके पर कई विधायकों सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. जिला पंचायत योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी में संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेताओं ने कहा कि इन परियोजनाओं से जिले का विकास होगा. साथ ही बीजेपी पदाधिकारियों का कहना था कि इस बार के चुनाव में हम फिर से जीतेंगे, और उसके बाद हाथरस में और विकास कार्य तेज होंगे.

62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास


उत्तर प्रदेश में अचार सहिंता लागू होने व तारीख के एलान से ठीक पहले हाथरस में जिला पंचायत ने 62 करोड़ रुपये की 201 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इस मौके पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना सहित तमाम जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने बताया कि आज 62 करोड़ की 201 योजनाएं, इसमें से कुछ का लोकार्पण भी हुआ है, लेकिन ज्यादातर योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में उन्होंने हमारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया है, और उम्मीद है कि आगे भी वह इसी तरह सहयोग करते रहेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद भी हमारे यहां और भी बहुत से विकास काम होंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.