ETV Bharat / state

पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी ने ली बीजेपी की सदस्यता

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सीमा उपाध्याय आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद रह चुकी हैं.

author img

By

Published : May 15, 2021, 4:37 PM IST

सीमा उपाध्याय ने ली बीजेपी की सदस्यता
सीमा उपाध्याय ने ली बीजेपी की सदस्यता

हाथरसः बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वे आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद रह चुकी हैं. इसके साथ ही वे दो बार हाथरस जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इस बार उन्होंने निर्दलीय के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. रामवीर उपाध्याय के अनुज पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने भी अपनी भाभी के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ.

सीमा उपाध्याय को उनकी देवरानी ने दी थी चुनौती

सीमा उपाध्याय ने निर्दलीय के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. उन्हें उनकी देवरानी ने बीजेपी के प्लेटफार्म पर खड़े होकर चुनौती दी थी, लेकिन वह चुनौती नाकाम हुई और सीमा उपाध्याय ने शानदार जीत हासिल की. सीमा उपाध्याय के चुनाव के दौरान ही उनके बेटे चिरागवीर उपाध्याय को पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था. आज उनका निलंबन भी वापस हो रहा है. माना जा रहा है कि सीमा उपाध्याय हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष की बीजेपी प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार होंगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत

बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर ली सदस्यता

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीमा उपाध्याय ने बताया कि बीजेपी की विचारधारा को देखकर हम प्रभावित हुए हैं. आज हमने बीजेपी ज्वॉइन की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी हित में जो भी काम होंगे करेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इसी उम्मीद और विश्वास से सदस्य बनाया है. उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ज्वॉइन की है. पार्टी वालों ने भरोसा दिलाया है कि वे उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खड़ा करेंगे.

हाथरसः बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वे आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद रह चुकी हैं. इसके साथ ही वे दो बार हाथरस जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इस बार उन्होंने निर्दलीय के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. रामवीर उपाध्याय के अनुज पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने भी अपनी भाभी के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ.

सीमा उपाध्याय को उनकी देवरानी ने दी थी चुनौती

सीमा उपाध्याय ने निर्दलीय के रूप में वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. उन्हें उनकी देवरानी ने बीजेपी के प्लेटफार्म पर खड़े होकर चुनौती दी थी, लेकिन वह चुनौती नाकाम हुई और सीमा उपाध्याय ने शानदार जीत हासिल की. सीमा उपाध्याय के चुनाव के दौरान ही उनके बेटे चिरागवीर उपाध्याय को पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था. आज उनका निलंबन भी वापस हो रहा है. माना जा रहा है कि सीमा उपाध्याय हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष की बीजेपी प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार होंगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत

बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर ली सदस्यता

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीमा उपाध्याय ने बताया कि बीजेपी की विचारधारा को देखकर हम प्रभावित हुए हैं. आज हमने बीजेपी ज्वॉइन की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी हित में जो भी काम होंगे करेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इसी उम्मीद और विश्वास से सदस्य बनाया है. उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ज्वॉइन की है. पार्टी वालों ने भरोसा दिलाया है कि वे उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खड़ा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.