हाथरस: सादाबाद कोतवाली इलाके में NH-93 पर बढ़ार चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में एक सिपाही सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी सादाबाद और जिला अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मरने वालों में से तीन की पहचान सादाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही गिरीश, सादाबाद के नोगांव का हरेंद्र व फर्रुखाबाद के अनिल के रूप में हुई है. जबकि दो लोगों की पहचान होनी अभी बाकी है. हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा पहले सादाबाद और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे.
जिला अस्पताल में दोनों अधिकारियों ने हादसे में मारे गए सिपाही गिरीश व अन्य मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. सीओ सिटी राम शब्द यादव ने बताया कि सादाबाद में हुए इस सड़क हादसे में पुलिस के एक कांस्टेबल सहित पांच लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हुए थे जिनका इलाज चल रहा है.
बाइट- राम शब्द- सीओ सदर