हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके में पिछले दिनों गांव की एक युवती की गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की हुई थी. युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया था. उस समय पुलिस ने हत्या की कोशिश और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 376 डी और बढ़ा दी थी. पुलिस इस मामले के सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में मोर्चा संभाल कर कई धरना प्रदर्शन किए. कांग्रेस ने मांग की कि पीड़िता का इलाज एम्स में कराया जाए. पीड़िता को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. वहीं रविवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. वह पीड़िता के गांव आना चाहते थे, लेकिन उन्हें आने से रोक दिया गया.
रविवार की शाम जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़िता को चार लाख 12 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता की प्रथम किस्त के रूप में दी गई है. कुल आर्थिक मदद की धनराशि आठ लाख 25 हजार रुपए की होती है. शेष धनराशि चार्जशीट दाखिल होने और दोष सिद्ध होने पर दी जाएगी. चंद्रशेखर के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी, लेकिन उनके हाथरस ना पहुंचे से पुलिस ने राहत की सांस ली है.