हाथरस: जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के गांव दर्शना में बकरी के मंदिर में घुसने से मना करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक परिवार के चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
चार लोग घायल
मुरसान कोतवाली इलाके के गांव दर्शना में मुन्ना लाल कौशिक का मकान है. पास में ही उनका एक मंदिर है. आरोप है कि मंदिर में कुछ लोग आये दिन अपनी बकरियां छोड़ देते हैं. बुधवार की दोपहर मंदिर में बकरियां आ गई थीं. मुन्ना लाल की पत्नी मंजू देवी ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोग हमलावर हो गए. हमले में मंजू देवी के सिर में चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गईं. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मुन्ना लाल और उनके तीन बेटों पर भी हमला कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से चारों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मंजू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है.
मंदिर में बकरियों के घुसने पर हुआ झगड़ा
मुन्ना लाल की बेटी सोमेश ने बताया कि उनके मंदिर में कुछ लोग आये दिन बकरियां छोड़ देते हैं. पहले भी झगड़ा हुआ था. उस समय पिताजी ने फैसला करा दिया था. उसने बताया कि आज आरोपियों ने हमला कर दिया. अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. नवनीत अरोरा ने बताया कि झगड़े में घायल चार लोग आए हैं. सभी को एडमिट कर लिया गया है. अभी यह लोग ऑब्जर्वेशन में हैं.
मुरसान कोतवाली के एसएचओ शिवकुमार शर्मा का कहना है कि बकरियों के कंडे तोड़ देने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. मामले की हकीकत पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगी.