हाथरस: जिला अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मरीज गंभीर हालत में लाया गया था. उसे बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन मरीज ने दम तोड़ दिया.
हाथरस के गांव पुराखुर्द के बाबूलाल पुत्र मटरूमल को बीमार होने पर बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया था. नाजुक हालत देख कर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. इलाज भी शुरू हुआ लेकिन गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई. बाबूलाल की मौत पर परिजन अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि मरीज के इलाज के दौरान लापरवाही की गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार की महिलाओं का कहना है कि उनके कहने के बावजूद स्टाफ ने बीमार को दवा नहीं दी.
अस्पताल के सीएमएस डॉ. आई वी सिंह ने विवाद होने पर परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. उन्होंने इलाज में लापरवाही की बात को नकारते हुए कहा कि मरीज को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उसका उचित इलाज भी किया गया लेकिन वह इस हालत में आया था कि उसे बचाना मुश्किल था. अगले दिन इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया.